ऑफिस जाने वाले परेशान
थर्सडे को लोगों को पिछले दो दिनों की तरह ही घने कोहरे का सामना करना पड़ा। इससे सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं पिछले दो दिनों से टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की जा रही है। थर्सडे को भी टेंप्रेचर में कमी रिकॉर्ड की गई है। इस बारे में नोएडा स्थित मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ। रंजीत सिंह ने बताया कि टेंप्रेचर में गिरावट का दौर जारी रहेगा। दिन में धूप निकलने या फिर   बारिश होने से ही कोहरे का असर कम हो सकेगा।

रहें सावधान
डॉक्टर्स इस मौसम में लोगों को अपने हेल्थ के प्रति अलर्ट रहने की बात कह रहे हैं।
-सर्दी, खांसी, खरास, सरदर्द, पेट दर्द और लूज मोशन की प्रॉब्लम बढ़ सकती है।
-हार्ट अटैक, लकवा और दमा के पेशेंट के लिए खतरनाक मौसम है।
-ठंडे पानी से नहीं नहाएं वरना जुकाम हो सकता है।
-ठंडा भोजन भी आपको कर सकता है बीमार।
-पौष्टिक भोजन पर दें ध्यान।
-नॉर्मल दिन की तरह आइसक्रीम, कच्ची सब्जी, तरबूज और अंगूर खाने से बचें।
-गाजर, टमाटर, मटर, संतर, शिमला मिर्च और बंदगोभी अधिक से अधिक खाएं और पानी खूब पीएं।

इंतहा हो गई इंतजार की
ठंड बढऩे के साथ ही कोहरे ने कहर दिखना शुरू कर दिया है। सर्द हवाओं और कोहरे ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। थर्सडे को जहां ट्रेनें घंटों देरी से चल रही थीं, वहीं बसों का भी अता पता नहीं था। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 

लगाए enquiry के चक्कर
पैसेंजर्स को बार-बार इन्क्वायरी विंडो जाकर पूछताछ करनी पड़ी। इसका सीधा असर वेटिंग रूम में देखने को मिला। आलम यह था कि वेटिंग रूम में पैर रखने की जगह नहीं थी। स्टेशन में भारी भीड़ हो जाने से लोग बैठने के लिए जगह तलाशते नजर आए।

दौड़ रही extra buses
कोहरे का असर बसों पर भी पड़ा। दिल्ली और देहरादून से आने वाली ज्यादातर बसें लेट आईं। एआरएम राजेश यादव ने बताया कि लोगों को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिन रूट्स पर पैसेंजर्स की भारी भीड़ है, उन पर अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं.  

Late होने वालीं trains
जम्मूतवी एक्सप्रेस, बरेली दिल्ली एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, अमृतसर मेल, बरेली एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस

Trains cancelled
बरेली लखनऊ इलाहाबाद पैसेंजर और बरेली दिल्ली पैसेंजर ट्रेन कैंसिल रहीं।

मैं शिलांग का रहना वाला हूं। बरेली घूमने आया था। जाने के लिए अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं, जो 4 घंटे लेट है। ट्रेन के लेट होने से मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-सूरज, स्टूडेंट

मुझे जरूरी काम से दिल्ली जाना है। बरेली दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के टाइम पर जब स्टेशन पहुंचा तो पता चला कि ट्रेन रद्द है। मैं दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं।
-कृष्णा, सर्विसमैन

मुझे निजी काम से लखनऊ जाना है लेकिन ट्रेन 4 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है। ऐसे में समझ में नहीं आ रहा है कि करें भी तो आखिर क्या?
-मोहित कुमार, सर्विसमैन