नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ पांच व्यक्तियों को अंदर जाने की होगी परमिशन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मंगलवार को कचहरी की ओर जाने बचना जरूरी है. क्योंकि, जिले की दोनो सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है और इस दौरान कचहरी मार्ग को ब्लॉक रखा जाएगा. आम वाहनों को जाने की अनुमति नही होगी. दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते सोमवार को कचहरी मार्ग के बीचों बीच टीन की चादरों से बैरीकेडिंग करा दी गई. अब बिशप जानसन चौराहे से विकास भवन के बीच कोई भी डिवाइडर के आरपार नही जा सकेगा. इसके साथ नामांकन कक्षों के आसपास भी जबरदस्त बैरीकेडिंग की गई है.

जुलूस और नारे पर प्रतिबंध

कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान जुलूस निकालने पर रोक लगाई है. इसके साथ ही नारेबाजी पर भी बैन लगाया गया है.

नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होगी. इस दौरान दाखिल हुए पर्चो को अधिकारी संज्ञान में लेंगे.

23 अप्रैल तक चलने वाली प्रक्रिया में फूलपुर संसदीय क्षेत्र का नामांकन डीएम कोर्ट में होगा, जिसके आरओ डीएम भानुचंद्र गोस्वामी हैं.

इलाहाबाद संसदीय सीट का नामांकन सीआरओ कक्ष में होगा, जिसके रिटर्निग आफिसर सीडीओ अरविंद सिंह होंगे.

17, 19 और 21 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है.

केवल एक जगह से एंट्री

नामांकन के दौरान दोनों नामांकन कक्षों तक केवल एक जगह से ही एंट्री दी गई है. मेन गेट से ही नामांकन स्थल पर प्रवेश किय ाजा सकता है. एडीएम सिटी के गलियारे से अंदर आने पर बैरीकेडिंग का सामना करना होगा. जब पुलिस बल की तैनाती की गई है. कचहरी की ओर से भी गेट को बंद रखा जाएगा. मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी केवल वैध लोगों को ही अंदर जाने देंगे.

कटरा से होकर जाएं तो बेहतर

जिन लोगों को विकास भवन या तहसील जाना होगा वह कलेक्टट्रेट परसिर में प्रवेश नही कर सकेंगे.

डिवाइडर पर टीन की चादर लगाई गई हैं. इसी तरह नामांकन के लिए आने वाले इन कार्यालयों में नही पहुंच पाएंगे.

इसके लिए इनको चौराहों तक का सफर करना होगा.

बेहतर होगा कि लोग कटरा होकर इन कार्यालयों में जाएं.