- हरिद्वार, ऋषिकेश व देवप्रयाग में गंगा घाटों पर लगी रहा भक्तों का तांता

HARIDWAR: वसंत पंचमी के पावन पर्व पर हरिद्वार, ऋषिकेश व देवप्रयाग समेत विभिन्न स्थानों पर गंगा और सहायक नदियों में श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। हरिद्वार में हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाट दिनभर हर-हर गंगे के उद्घोष से गूंजते रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर अपने बच्चों का यज्ञोपवीत व मुंडन संस्कार भी कराया। प्रशासन के अनुसार हरिद्वार में तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।

गंगा घाटों पर लगी रही भीड़

कड़ाके की सर्दी पर वासंती उल्लास भारी पड़ा। सुबह से ही हरिद्वार में युवा, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं स्नान का पुण्य अर्जित करने हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों की ओर उमड़ने लगे। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाने के साथ ही सुभाष घाट और कुशावर्त आदि घाटों पर बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया। स्नान का सिलसिला शाम तक चलता रहा। हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि इस बार प्रयागराज में कुंभ के चलते भीड़ कुछ कम रही, लेकिन इसके बावजूद चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां पहुंचे। श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, ऋषि संस्कृत महाविद्यालय निर्धन निकेतन और ज्ञान अकादमी निर्मला छावनी में भी सरस्वती पूजन, हवन और ब्रह्मचारियों का यज्ञोपवित संस्कार किया गया।