-अन्य स्कूल में ट्रांसफर को भरना होगा विकल्प, समायोजन के लिए काउंसलिंग आज

VARANASI

राइट-टू-एजुकेशन अधिनियम के मानक के अनुसार कई बेसिक स्कूल्स में टीचर्स की संख्या अधिक है। वहीं कई स्कूल्स में मास्साब की कमी बनी हुई है। समायोजन में विसंगति होने के चलते 704 टीचर्स सरप्लस हैं। इसमें रूरल एरिया के विभिन्न ब्लाकों के स्कूल्स में 697 व सिटी में महज सात टीचर्स सरप्लस हैं। वहीं विभिन्न ब्लाकों में 864 पद भी रिक्त चल रहे हैं। इसे देखते हुए जिले में सरप्लस टीचर्स का स्थानांतरण दूसरे विद्यालयों में करने का निर्णय लिया गया है। बीएसए जय सिंह ने बताया कि विभिन्न ब्लाकों के प्राइमरी में 533 व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 164 टीचर्स वर्तमान में सरप्लस हैं। वहीं प्राथमिक में 697 व उच्च प्राथमिक में 167 पद रिक्त भी हैं। रिक्त पदों पर समायोजित करने के लिए ऐसे टीचर्स की काउंसलिंग के लिए 24 अगस्त को ऑफिस बुलाया गया है। वरिष्ठताक्रम में जूनियर टीचर्स से पहले विकल्प मांगें जाएंगे। जिस ब्लाक के शिक्षक हैं पहला प्रयास उसी ब्लाक में ट्रांसफर करना होगा। संबंधित ब्लाक में पद रिक्त न होने की स्थिति में दूसरे ब्लाकों के विद्यालय का विकल्प भरने का सुझाव दिया जाएगा।