-बेसिक स्कूल्स की मान्यता के लिए आये डॉक्यूमेंट्स का अब नए सिरे से होगा वेरीफिकेशन

VARANASI

शासन की गाइडलाइन के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन किये जाने के बाद ही बेसिक स्कूल्स के लिए मान्यता दी जाएगी। ऐसे में इस नियम के फेर में 106 जूनियर हाईस्कूल्स की मान्यता अटक गई है। एडी बेसिक ने बीएसए से मान्यता देने के लिए जमा की गई सभी फाइलें तलब की हैं।

150 स्कूल्स की फाइल पेंडिंग

जूनियर हाईस्कूल के विद्यालयों की मान्यता के लिए करीब 150 से अधिक फाइलें अब भी पेंडिंग हैं। हालांकि बीएसए जय सिंह एबीएसए के थ्रू इन सभी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करा चुके हैं। पत्रावलियों के आधार पर उन्होंने 106 स्कूल्स को मान्यता प्रदान करने के लिए एडी बेसिक को संस्तुति भी कर दी है। इनमें से 79 विद्यालय कक्षा एक से लेकर आठ तक के मान्यता के लिए हैं। शेष 27 विद्यालय प्राथमिक स्तर के हैं। बीएसए की संस्तुति पर एडी (बेसिक) ऑफिस में मान्यता समिति की सोमवार को मीटिंग हुई। इस दौरान एडी (बेसिक) मुनेश कुमार ने एबीएसए की रिपोर्ट को खारिज करते हुए नए सिरे से पत्रावलियों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मान्यता की फाइलों में अग्निशमन विभाग की लगी एनओसी, नेशनल बिल्डिंग कोड का सर्टिफिकेट सहित अन्य प्रमाणपत्रों का विभागीय सत्यापन कराने के बाद ही मान्यता का प्रमाणपत्र जारी करने का डिसीजन लिया है। उन्होंने बताया कि बीएसए की ओर से की गई संस्तुति में कई विद्यालयों के डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी मिल रही है। ऐसे में फिर से वेरीफिकेशन कराया जाएगा।