बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री ने दिया निर्देश

समीक्षा बैठक में स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने को कहा

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर गुरुवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री अनुपमा जायसवाल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सर्किट हाउस में चली बैठक में उन्होंने स्कूलों में छात्रों के नामांकन, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, नि:शुल्क यूनीफार्म, बैग व जूता मोजा वितरण, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें अधिकारियों को योजनाओं का कड़ाई से पालन करने और उसे बेहतर ढंग से लाभार्थियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

बीएसए ने दिया प्रजेंटेशन

सर्किट हाउस में चल रही समीक्षा बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति का विवरण प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत दिया। इस दौरान स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए अधिक प्रभावी कदम उठाने के लिए भी बेसिक शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा के दौरान प्रत्येक माह में पुष्टाहार वितरण हेतु निर्धारित तिथि 5,15 एवं 25 का कार्य ग्राम सभा के बुजुर्ग महिलाओं के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से डायट प्राचार्य कुबेर सिंह, एडी बेसिक, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।