सत्यापन रिपोर्ट देने में आ रही दिक्कत को देखते हुए सचिव ने बढ़ाई डेट

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की समाप्ति के बाद जारी हो सकती है अंतिम सूची

ALLAHABAD: बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों के शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादलों के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। बोर्ड परीक्षा के समाप्ति के बाद ही इसकी अंतिम सूची जारी हो सकेगी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण निर्धारित समय पर जिलों के बीएसए की ओर से सत्यापन की सूची मुख्यालय को नहीं भेजना है। कई जिलों के बीएसए ने सचिव को पत्र लिखकर सत्यापन के लिए समय मांगा। जिस पर सचिव संजय सिन्हा ने सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पांच मार्च तक का समय दे दिया। जिसके बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि बोर्ड परीक्षा के खत्म होने के बाद भी अंतिम सूची जारी हो सकेगी।

36602 शिक्षकों ने किया है आवेदन

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में 36602 शिक्षकों ने पिछले दिनों अंतर डिस्ट्रिक्ट तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसके लिए पूर्व निधार्रित तिथि तक काउंसलिंग की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी थी। उसके बाद जिलों के बीएसए को सत्यापन करने उसकी रिपोर्ट 27 फरवरी को दोपहर तक मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया था। सचिव ने यहां तक कहा था कि जिन जिलों की रिपोर्ट तय समय तक नहीं आएगी, वहां के आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। सत्यापन रिपोर्ट समय से भेजने में असमर्थता जताने वाले बीएसए अन्य कार्यो की अधिकता की बात कह रहे थे। जिसके बाद सचिव ने पांच मार्च तक का समय दिया है।