सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के बीएसए को भेजा पत्र

नवनियुक्त शिक्षकों में कईयों के अभिलेखों का नहीं हुआ है सत्यापन

ALLAHABAD: बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में हाल में हुई नियुक्तियों में शामिल सहायक टीचर्स के अभिलेखों की जांच के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अपने निर्देश में कहा कि जिन नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के अभिलेखों के सत्यापन का कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया है, उन्हें शीघ्र पूरा कराया जाए। इस बारे में सचिव की ओर से सूबे के सभी जिलों के बीएसए को निर्देश पत्र के माध्यम से भेजा जा चुका है। जिसमें कहा गया है कि अभी तक कई जिलों में नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन का कार्य पूरा नहीं किया गया है। इसे लेकर सचिव संजय सिन्हा ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

पहले भी भेजा जा चुका है निर्देश

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से नव नियुक्त सहायक अध्यापकों के अभिलेखों की जांच के लिए पहले भी निर्देश दिए जा चुके हैं। इस संबंध में भी पत्र में इंगित किया गया है कि पूर्व में 15 जून को नव नियुक्त अध्यापकों के अभिलेखों के सत्यापन के लिए निर्देश दिए गए थे, उसके बाद भी शिथिलता बरती गई। पत्र में कहा गया है कि अगर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा फर्जी शैक्षिक अभिलेख दिए गए हैं तो उसकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उनके खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाए। अगर निर्देश के बाद भी कोई प्रकरण सामने आता है तो उसमें संबंधित अधिकारी की भी संलिप्तता मानी जाएगी। इसके बाद संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।