बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी सीबीएसई व आईसीएसई स्कूलों से मांगी थी स्टूडेंट्स की डिटेल

कक्षा एक से 8वीं तक के स्टूडेंट्स के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी नगर को देनी थी डिटेल

ALLAHABAD: सिटी के सीबीएसई व आईसीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के बच्चों की जानकारी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नगर ज्योति शुक्ला ने सभी स्कूलों को नोटिस भेजा था। 10 अक्टूबर को भेजे नोटिस में तीन दिन के अंदर स्कूलों से कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की डिटेल मांगी गई थी। लेकिन स्कूलों ने डिटेल देने में कोई रूचि नहीं दिखाई।

सिर्फ पांच स्कूलों ने दी डिटेल

अब तक सिर्फ पांच स्कूलों ने डिटेल दी है। इसमें श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल एंड कालेज के अलावा कुछ अन्य स्कूल हैं। जबकि सिटी के रेनाउंड स्कूलों ने अभी तक किसी भी प्रकार की डिटेल खंड शिक्षा अधिकारी नगर कार्यालय में उपलब्ध नहीं करायी है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर ज्योति शुक्ला ने बताया कि स्कूलों को एक बार फिर से रिमाइंडर भेजा जाएगा। इसके बाद भी डिटेल नहीं देते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शासन को जानकारी दी जाएगी।