RANCHI:मरहबा ह्यूमन सोसाइटी की एक बैठक नायब सदर मो शमीम के आवास पर हुई। इसमें पवित्र माह रमजान शुरू होने पर रांची नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर से मुस्लिम बहुल इलाकों में साफ -सफाई, पीने के पानी के अलावा बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई। इस वर्ष पवित्र माह रमजान में गर्मी रहेगी। ऐसे में सुबह-शाम पानी की व्यवस्था होने से रोजेदारों को सहूलियत होगी। वहीं तरावीह की नमाज के लिए रात में बिजली व्यवस्था ठीक रखी जाए। इसके अलावा साफ-सफाई भी जरूरी है। मौके पर सदर हाजी नूर अहमद, नायब सदर हाजी सइद, मो शमीम, नैय्यर शहाबी, आलम खान, अरशद हुसैन, अफ्शारुल आब्दीन, मो अनीस, हाजी मूसा मल्लिक, ताल्हा हैदरी, शेख अनीस, शमशाद अनवर, नेहाल अहमद मौजूद थे।

वाटर सप्लाई पर हर दूसरे दिन बैठक करेंगे डीसी

डीसी राय महिमापत रे ने भीषण गर्मी में बढ़ते पानी संकट को लेकर हर दो दिन पर पेयजल विभग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। सोमवार को डीसी ने पेयजल प्रमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश जारी किए। एक सप्ताह के भीतर तीसरी बार पेयजल प्रमंडल के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व नागरिक अंचल के कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक की गई। उपायुक्त ने इन्हें गंभीरता के साथ जलापूर्ति के निर्देश दिए हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे के लिए तैयार टाइम टेबल के पालन में कठिनाई हो रही है। सभी क्षेत्रों में पानी सप्लाई में समस्या खड़ी हो रही है। डीसी ने टाइम टेबल 36 घंटे के लिए बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किसी क्षेत्र में पानी संकट नहीं होना चाहिए।