-बेसिक स्कूल में अनियमित तरीके से नियुक्त टीचर्स की जांच शुरू

-शासन ने दिया सैलरी वसूलने का निर्देश

<-बेसिक स्कूल में अनियमित तरीके से नियुक्त टीचर्स की जांच शुरू

-शासन ने दिया सैलरी वसूलने का निर्देश

VARANASI

VARANASI

बेसिक स्कूल में फर्जी व अनियमित तरीके से नियुक्त होने वाले टीचर्स की बर्खास्तगी तय है। शासन के निर्देश पर ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ। सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने इस संबंध में बीएसए को एक लेटर भेजा है। इसमें बीएसए से फर्जी तरीके से नियुक्त अध्यापकों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। ताकि उनकी सेवा समाप्त की जा सके। साथ ही एफआइआर दर्ज कराकर वेतन भी वसूलने का निर्देश दिया गया है। यही नहीं निदेशक ने बीएसए से एफआइआर की प्रति मेल से भेजने के लिए कहा है। शिक्षा निदेशक का पत्र मिलते ही जनपद के परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों की जांच शुरू कर दी गई है। इसके तहत उनके सर्विस बुक भी खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा बीएसए ऑफिस अपने स्तर से उनकी डिग्रियों का सत्यापन भी कर रहा है।