- बेसिक स्कूलों में आज से शुरू हुई अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं

- घर जाने की जल्दी में टीचर्सं ने स्कूल में जड़ा ताला

- 1,334 स्कूलों में एक लाख 81 हजार बच्चे दे रहे परीक्षा

mitendra.gupta@gmail.com

Meerut। बेसिक शिक्षा विभाग की छमाही परीक्षा मजाक बनकर रह गई है। अब देखिए ना, टीचरों ने घर जाने की जल्दी में निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा कराकर स्कूल में ताला जड़ दिया। मंगलवार से बेसिक शिक्षा की प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छमाही परीक्षाएं शुरू हुई हैं।

अध्यापकों ने निभाई औपचारिकता

प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा में सुधार के चाहे जितने दावे करे। बावजूद इसके, हकीकत कुछ अलग है। पहले तो बच्चों को किताबें ही उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके बाद स्कूल के अध्यापकों ने परीक्षा को औपचारिकता में पूरा कर लिया। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा का पूरा प्लान बनाया था। लेकिन विभाग का परीक्षा प्लान ही अध्यापकों ने मनमुताबिक बना लिया। अधिकतर स्कूलों में टीचर्स ने समय से पहले ही परीक्षा कराकर औपचारिकता पूरी कर ली।

बिना किताबों के परीक्षा

बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों को शासन से किताबें वितरण के लिए तो आ गई। लेकिन वह अभी तक विभाग में ही रखी हुई। एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी किताब विभाग से स्कूलों तक नहीं पहुंची। किताब न पहुंचने के कारण बच्चे बिना किताब के ही परीक्षा दे रहे हैं।

---------

बच्चों ने परीक्षा पहले कर ली थी। इसीलिए उनसे दूसरे विषय की भी परीक्षा करा दी गई। एक बजे के बाद स्कूल बंद किया है।

-नाज परवीन, हेड मास्टर खैर नगर उच्च प्राथमिक विद्यालय

मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो बहुत गलत बात है। समय से पहले कैसे परीक्षा करा दी। जांच की जाएगी। दोषी टीचरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-मो। इकबाल बेसिक शिक्षा अधिकारी

--------

इस समय होनी थी परीक्षाएं

- कक्षा 1 से 5

सुबह 9 से 11 बजे तक

हिन्दी कलरव लिखित परीक्षा

11 से 12:30 बजे तक

हिन्दी कलरव मौखिक परीक्षा

दोपहर 1:30 से 3 बजे तक

नैतिक शिक्षा मौखिक परीक्षा

कक्षा 6 से 8 तक

सुबह 9 से 11 बजे तक

हिन्दी लिखित परीक्षा

दोपहर 1 से 3 बजे तक

पर्यावरण अध्ययन लिखित परीक्षा

--------