ALLAHABAD: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अब वेतन विसंगतियों को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। विभाग की ओर से वेतन में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए अपर मुख्य सचिव ने मीटिंग कर वित्त नियंत्रक को कई निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के अनुसार प्रत्येक जिले में एक रजिस्टर बनाया जाएगा। उसमें सारा ब्योरा दर्ज होगा। इसके साथ ही अवशेष भुगतान के संबंध में कर्मचारियों व शिक्षकों को पूरी जानकारी रहेगी।

 

पुरानी व्यवस्था में किया बदलाव

शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की वेतन भुगतान की विसंगतियों को दूर करने की दिशा में कदम उठाते हुए बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने परिषदीय शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन व अवशेष भुगतान की पद्धति पर नाराजगी जताई। बेसिक शिक्षा के वित्त नियंत्रक मणिशंकर पांडेय ने बताया कि प्रदेश के सभी वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालयों में रजिस्टर बनेगा। उसमें वेतन बिल प्राप्त होने की तारीख, वेतन व अवशेष किस वर्ष का है, प्राप्त बिल में संलग्न प्रपत्र पूर्ण है या नहीं, बिल जिस स्तर से प्राप्त हुआ है वहां के अधिकारी व कर्मचारी के तारीख सहित हस्ताक्षर और वित्त व लेखाधिकारी कार्यालय से भुगतान की तारीख भी अंकित की जाएगी। भुगतान में देयता वर्ष को वरीयता के आधार पर खा जाएगा। इसकी सभी प्रवृष्टियां रजिस्टर में स्पष्ट रूप से दर्ज करने को निर्देशित किया गया है।