JAMSHEDPUR: स्टील सिटी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में मरीजों को उचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन का समय दोपहर एक बजे तक होने बाद भी पौने एक बजे बंद करने पर लाइन में खड़े लोगों ने हंगामा किया। जिस पर मौजूद होमगार्ड जवानों ने लोगों को शाम मीटिंग में दिखाने की बात कहकर शांत कराया। इसके बाद लोग अस्पताल के बाहर चले गए। काउंटर 15 मिनट पहले बंद करने का कारण जब प्रतिनिधि से पूछा गया तो कर्मी ने बताया कि हमें 12:45 बजे तक पर्चा बनाने के लिए कहा गया है। कर्मी ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी होने से डाक्टरों को मरीजों को डेढ़ से दो बजे तक देखना पड़ता हैं। इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डा। नकुल प्रसाद दुबे ने बताया कि ओपीडी में डाक्टरों की टाइमिंग एक बजे तक ही है जिसके चलते ही पहले काउंटर बंद कराया जा रहा हैं। एक बजे तक पर्चा बनाने से डाक्टरों को दो बजे तक ओपीडी में ही बैठना पड़ता हैं। डाक्टरों की कमी के चलते दूसरी शिफ्ट में भी डाक्टरों को आना होता है। जिसके चलते ही 15 मिनट पहले ही ओपीडी का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाता हैं।