BAREILLY: बरेली कॉलेज के कर्मचारियों की इंडेफिनेट स्ट्राइक पर सियासी रंग चढ़ने लगा है। वेतन बढ़ाने की मांग पर बैठे अस्थाई कर्मचारियों की समर्थन में अब पॉलीटिशियंस रोटी सेंकने आने लगे हैं। वहीं सैटरडे को भी कर्मचारियों ने कॉलेज के ऑफिस में तालाबंदी रखी। प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने उनसे वार्ता की लेकिन कर्मचारी नहीं माने। वे लिखित में कार्रवाई चाह रहे थे। उन्होंने मेन चैनल का ताला खुलने नहीं दिया। जिसके चलते प्रिंसिपल को ऑफिस के बाहर ही बैठना पड़ा। इस ऑकेजन पर कैंपस में पुलिस बंदोबस्त के साथ डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी भी मोर्चा संभाले हुए थे।

जवाब दे गया स्टूडेंट का धैर्य

पिछले एक पखवाड़े से चली आ रही स्ट्राइक की वजह से सैटरडे को स्टूडेंट्स का धैर्य जवाब दे गया। मेन एग्जाम्स के फॉर्म जमा करने, एडमिट कार्ड लेने, मार्कशीट व डिग्री लेने के लिए स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं। ऑफिस बंद होने के चलते स्टूडेंट्स के सभी काम बंद हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स लीडर्स ने प्रिंसिपल को घेर कर स्ट्राइक खत्म करवाने और वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की। अम्बेडकर छात्र सभा के अवनीश चौबे, अंशुमान पटेल, अमन शुक्ला, सनी, कुलदीप, विमल, जयवीर समेत कई स्टूडेंट्स मेंबर्स ने प्रिंसिपल का घेराव स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम्स रखी। इस पर उन्होंने स्टूडेंट्स के रुके काम करवाने के लिए पुरानी बैंक बिल्डिंग में व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इस ऑकेजन पर शाम को भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने कर्मचारियों का समर्थन करते हुए उनसे वार्ता की और डीएम से जल्द मध्यस्तता करवाने का आश्वासन दिया।