- श्रेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर की मुकदमे में दोषियों के नाम खोलने की मांग

-बीसीबी में भ्रष्टाचार की जांच के बाद अज्ञात में करा दिया मुकदमा

<- श्रेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर की मुकदमे में दोषियों के नाम खोलने की मांग

-बीसीबी में भ्रष्टाचार की जांच के बाद अज्ञात में करा दिया मुकदमा

BAREILLYBAREILLY :

सर क्या किसी ने पॉकेट मार दी, या फिर किसी के यहां चोरी हो गई जो आपने बरेली कॉलेज भ्रष्टाचार की जांच करने के बाद अज्ञात में मुकदमा करा दिया। इससे साबित होता है कि आप भी आरोपियों को बचाने में जुट गए हो। यह बातें मंडे को ज्ञापन देने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी डॉ। राजेश श्रीवास्तव की कही। एबीवीपी कार्यकर्ताओं इस मौके पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी की आरती भी उतारी। एबीवीपी ने शिकायत करने के बाद ट्यूजडे दोपहर तक भ्रष्टाचार की जांच में दोषियों के नाम मुकदमा में ओपन करने की मांग की है।

नाम ओपन नहीं तो बनाएंगे रणनीति

ज्ञात हो बरेली कॉलेज में काफी समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई जा रही थी, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती थी। जबकि बरेली कॉलेज के बोर्ड ऑफ कंट्रोल में कमिश्नर रणवीर प्रसाद और अध्यक्ष डीएम हैं। इसके बाद भी उन्हें भ्रष्टाचार की भनक नहीं लगी। मामले की शिकायत सीएम, कमिश्नर रणवीर प्रसाद और डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह से की गई। इस पर कमिश्नर ने गंभीरता दिखाते हुए क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी को जांच सौंपी। क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी ने भ्रष्टाचार की जब जांच की तो इसमें कई लोगों की गर्दन फंसती देख अज्ञात के खिलाफ भ्रष्टाचार की एफआईआर दर्ज करा कर पल्ला झाड़ लिया। इस पर एबीवीपी कार्यकर्ता भड़क गए और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के पास दोपहर को पहुंचे और मांग रखी कि जिस जांच को पूरा करने में पूरा माह लग गया अब उस जांच को पुलिस करेगी। क्योंकि, नाम ओपन नहीं है। उन्होंने क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी चेतावनी दी कि यदि ट्यूजडे सुबह तक जांच में दोषी पाए गए सभी के नाम मुकदमा में दर्ज नहीं हुए तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री राहुल चौहान, गौरव यादव, योगेश पंडित, पवन राजपूत और आस्था झिंगरन आदि मौजूद रही।