फॉर्म जमा करने को उमड़े स्टूडेंट्स

फ्राइडे को जब कॉलेज खुला तो प्राइवेट फॉर्म जमा करने और रेगुलर एग्जाम फॉर्म जमा करने के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मार्कशीट लेने, फीस जमा करने और स्कॉलरशिप के लिए भी काफी संख्या में स्टूडेंट्स जुटे थे। काफी दिनों तक कॉलेज बंद होने की वजह से स्टूडेंट्स के कई ऑफिशियल काम रुके हुए थे। इसके अलावा सुबह क्लासेस भी लगीं।

संगीनों के साए में थे कोर कमेटी के मेंबर्स

इलेक्शन रद होने की वजह से कॉलेज खुलने के बाद स्टूडेंट्स लीडर्स के हंगामा करने का अंदेशा पहले से था। कैंपस में अराजक स्थिति पैदा होने की संभावना थी। इसको देखते हुए इलेक्शन कमेटी के कोर मेंबर्स पुलिस की कड़ी सिक्योरिटी में रहे। प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह, दीपक आनंद, डॉ। एमके शर्मा, डॉ। आरिफ नदीम, डॉ। एमसी रस्तोगी समेत कई टीचर्स पुलिस की घेराबंदी में आ-जा रहे थे।

चलाया सिग्नेचर कैंपेन

इलेक्शन बहाल करने की मांग को लेकर सभी छात्रसंगठनों ने अपने-अपने तरीके से कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन से मांग रखी। युवांश के धूपेंद्र जायसवाल, अमित जायसवाल समेत कई मेंबर्स ने कैंपस में सिग्नेचर कैंपेन चलाया और इलेक्शन कराने के लिए स्टूडेंट्स का समर्थन बटोरा।

एबीवीपी की घेराबंदी

एबीवीपी के मेंबर्स प्रदर्शन करते हुए पश्चिमी बैरियर से कैंपस में इंटर करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया। इस पर स्टूडेंट्स वहीं पर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस की घेराबंदी के बीच यहां पर उन्होंने सभा की। काफी देर तक चले हंगामे के बाद प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह और डॉ। एमके शर्मा ने उनसे बातचीत की। स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल से जल्द इलेक्शन बहाल करने की मांग की।

सछास का प्रिंसिपल ऑफिस का घेराव

सछास के स्टूडेंट्स मेंबर्स ने प्रिंसिपल ऑफिस का घेराव किया। महानगर अध्यक्ष विशाल यादव, प्रेरणा सिंह, विनोद जोशी समेत कई स्टूडेंट्स ने काफी देर तक घेराव किया। सछास के डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट गौरव सक्सेना की अगुवाई में उन्होंने प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंप कर 9 नवम्बर से पहले इलेक्शन की डेट डिक्लेयर करने की मांग की। इससे पहले डेट डिक्लेयर नहीं हुई तो उन्होंने 9 नवम्बर को सीएम के सामने इस मामले को रखने की बात कही।

अछास ने दिखाई गांधीगीरी

अम्बेडकर छात्र मोर्चा के मेंबर्स ने पहले तो कैंपस में प्रदर्शन किया उसके बाद इलेक्शन कोर कमेटी के मेंबर्स के सामने गांधीगीरी दिखाई। अवनीश चौबे, रजत मिश्रा, अंशुमान पटेल समेत कई मेंबर्स ने प्रिंसिपल और बाकी टीचर्स को फूल भेंट कर इलेक्शन बहाल करने की मांग की। उधर एसएफआई के कमल हसन, विराट कन्नौजिया, मनदीप कौर, महीपाल गंगवार समेत गई मेंबर्स ने भी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

पढ़ाई का माहौल बनाए जाने की अपील

दूसरी तरफ फैसल अनीस, फैज मोहम्मद, रिजवान हुसैन, शालिनी अरोड़ा, मुस्तुफा हैदर समेत कई मेंबर्स ने इलेक्शन कराने की मांग न करते हुए स्टूडेंट्स से पढ़ाई का माहौल बनाए जाने की अपील की। उन्होंने कैंपस में घूम-घूम कर सभी स्टूडेंट्स से शांति बनाए जाने की अपील की।

इलेक्शन की संभावना से किया इंकार

इलेक्शन कंडक्ट कराए जाने की मांग पर प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने इलेक्शन की संभावना से साफ इंकार किया है। उन्होंने साफ कहा है कि उनके लिए ऐसी सिचुएशन में इलेक्शन कराना असंभव है। उन्होंने कोर्ट या फिर शासन की दखल के बाद ही इलेक्शन कंडक्ट कराने की संभावना की तरफ इशारा किया।

दीपावली की छुट्टी कम

कई दिनों तक कॉलेज बंद होने की वजह से स्टूडेंट्स के ऑफिशियल काम प्रभावित हुए हैं। ऐसे में प्रिंसिपल ने संडे को भी कॉलेज खोले जाने के निर्देश दिए हैं। इस दिन स्टूडेंट्स के सभी ऑफिशियल काम निपटाए जाएंगे और इग्नू और राजर्षी टंडन के सेंटर्स भी खुले रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने दीवाली की छुट्टियां भी कम कर दी हैं। 2 से 7 नवम्बर तक होने वाले अवकाश को घटा कर उन्होंने 5 नवम्बर तक कर दिया है।