2010 से रिन्यूवल नहीं कराया बार काउंसिल ऑफ इंडिया का लाइसेंस

लाइसेंस रिन्यूवल नहीं होने पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया की कार्रवाई

<ख्0क्0 से रिन्यूवल नहीं कराया बार काउंसिल ऑफ इंडिया का लाइसेंस

लाइसेंस रिन्यूवल नहीं होने पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया की कार्रवाई

BAREILLY BAREILLY :

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की सख्ती के बाद बीसीबी बैकफुट पर आ गया है। कॉलेज मैनेजमेंट ने पेनाल्टी की धनराशि को जमा करने की कवायद शुरू कर दी है। ताकि, बीसीबी से पासआउट स्टूडेंट्स के भविष्य को बचाया जा सके। साथ ही लॉ की काउंसिल में बीसीबी शामिल हो सके। बीसीआई ने बीसीबी को पेनाल्टी न जमा करने पर सम्बद्धता खत्म करने की सख्त हिदायत दी है। ऐसा होने पर ख्0क्0 से पासआउट हुए स्टूडेंट्स की डिग्री अमान्य हो जाएगी। बीसीआई की इस सख्ती के बाद कॉलेज ने पेनाल्टी जमा करने का फैसला लिया है। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का कहना है कि बीसीआई से पता किया गया है कि वह पेनाल्टी का चेक लेगा या ड्राफ्ट।

पेनाल्टी माफी से इनकार

बीसीबी ने ख्0क्0 से लॉ डिपार्टमेंट के लाइसेंस को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से रिन्यू नहीं कराया। कॉलेज मैनेजमेंट बगैर लाइसेंस रिन्यूवल कराए ही कानून की पढ़ाई कराता रहा। लास्ट ईयर बीसीआई ने बीसीबी को लेटर भेजकर ख्0क्0 से लाइसेंस का रिन्यूवल नहीं कराने पर क्0 लाख की पेनाल्टी लगाई। साथ ही बीसीआई ने पांच लाख रुपए निरीक्षण फीस के जमा करने के निर्देश दिए। कॉलेज मैनेजमेंट ने पांच लाख रुपए निरीक्षण फीस के जमा तो कर दिए। वहीं, पेनाल्टी माफी के लिए बीसीआई को लेटर लिखा। लेकिन बीसीआई ने पेनाल्टी माफी से साफ इनकार कर दिया।