IPL से खतरनाक है BCCI
इयन बॉथम के IPL को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बात करते हुए बॉयकॉट ने कहा, 'मेरा मानना है कि इसका जिम्मेदार IPL नहीं है, भारत ताकतवर है, आइपीएल नहीं. IPL क्रिकेट के लिए अच्छा ही रहा है. जो चीज क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है वो है एक देश को इतनी ताकत दे देना कि बाकी देश (बोर्ड) उससे डरने लगें. ज्यादातर फैसले भारत ही लेता है.' हालांकि बॉयकॉट ने वर्ल्ड क्रिकेट की उस पुरानी प्रथा की भी आलोचना की जब क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दो मुख्य फैसले लेने वाले देश होते थे. दोनों के पास दो-दो वोट होते थे जबकि बाकी देशों के पास सिर्फ एक-एक.

IPL को लेकर विवाद जारी
गौरतलब है कि वनडे सीरीज में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड में क्रिकेट जगत से तमाम तरह के बयान उठने लगे थे जिसमें इयन बॉथम का बयान काफी विवादित साबित हुआ जिसमें उन्होंने IPL के बारे में कई बातें कहीं जो BCCI को भी रास नहीं आई और बोर्ड ने इस पर पलटवार भी किया. वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने IPL की तारीफों के पुल बांधे हैं. केपी के मुताबिक अगर इंग्लैंड को छोटे प्रारूपों में अपने प्रदर्शन को सुधारना है तो उन्हें IPL से मुंह मोड़ना रोकना होगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk