19 मार्च को होना है मैच
बताते चलें कि टी-20 विश्व कप का यह बहुप्रतिक्षित मुकाबला 19 मार्च को होना निर्धारित हुआ है, लेकिन हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की ओर से गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया है कि राज्य सरकार इस मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था प्रदान नहीं कर पाएगी। इसके बाद बीसीसीआई सचिव ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार को इस मैच के बारे में कई महीनों पहले से पता था। इसके बावजूद  पहले कोई आपत्ति व्यक्त नहीं की गई थी।

ऐसा कहना है बीसीसीआई सचिव ठाकुर का
उनका कहना है कि विश्व कप के मैच स्थलों का फैसला करीब एक साल पहले ही हो गया था और कौन सा मैच कहां होगा, इसका निर्णय भी छह महीने पहले ही हो चुका था। मैच को देखने के इच्छुक लोगों ने महीनों पहले से सभी बुकिंग्स भी करवा ली है और एन वक्त पर इस तरह की बयानबाजी करना उचित नहीं है।

ऐसा दिया तर्क
इसके आगे ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस इस मैच को लेकर राजनीति कर रही है। असम में साउथ एशियन गेम्स के दौरान सैकड़ों पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान की गई थी। ऐसे में हिमांचल प्रदेश में ऐसा क्यों नही हो सकता। हिमांचल सरकार यह बयान देकर कि वह सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती हैं, पाकिस्तान के इस दावे को बल दे रही है कि उनकी टीम को भारत में खतरा है।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk