कर सकता है कार्रवाई
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष डेव कैमरन और अंतर सरकारी कैरेबियाई समुदाय (कैरीकोम) के महासचिव इरविन लारोक को भेजे नए पत्र में BCCI ने क्षतिपूर्ति के जल्दी भुगतान की मांग की है. फिलहाल वेस्टइंडीज बोर्ड की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है. हालांकि एक क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार भारतीय बोर्ड ने कैरेबियाई बोर्ड द्वारा पत्र का जवाब एक सप्ताह के भीतर नहीं दिए जाने की दशा में कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दी है.

डेडलाइन हुई पूरी
बोर्ड सचिव संजय पटेल ने 20 जनवरी को लिखे पत्र में कहा, जब मामले में कैरीकोम ने दखल दिया और बोर्ड से 40 दिन की मोहलत और मांगी तो बोर्ड ने इस उम्मीद में ऐसा किया कि इससे आपसी सहमति से कोई हल निकल आएगा. उन्होंने कहा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इस मामले में कोई ऐसा समाधान नहीं निकल सका, जो BCCI को स्वीकार्य हो, जबकि 40 दिन की मोहलत भी बीत चुकी है. आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज टीम ने अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण भारत दौरा बीच में ही छोड़ दिया था, जिससे ऐन मौके पर भारत को श्रीलंका के साथ सीरीज का आयोजन करना पड़ा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk