बोर्ड के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने इस पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है. बीसीसीआई के सीएओ प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी के सीईओ हारून लोर्गट के इस बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया है कि भारतीय टीम का समारोह में भाग नहीं लेना शर्मनाक था.

शेट्टी ने पत्रकारों से कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा. हारून ने वह कहा जो वह कहना चाहता था. बीसीसीआई ने फिलहाल इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करने का फैसला किया है. मीडिया में अटकलें हैं कि समारोह में भाग लेने का न्योता प्रोटोकाल के अनुसार नहीं भेजा गया था.

पुरस्कार समारोह 12 सितंबर को लंदन में हुआ था. इंग्लैंड से एक दिन पहले वनडे मैच टाई खेलकर श्रृंखला गंवाने वाली भारतीय टीम ने इसमें भाग नहीं लिया. इसके बाद लोर्गट ने कहा था कि टीम को काफी पहले ही न्योता भेजा जा चुका था.

उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि भारतीय टीम ने कल रात पुरस्कार समारोह में भाग नहीं लिया. मुझे पता है कि मेरी टीम ने कुछ महीने पहले ही उन्हें न्योता भेज दिया था. हमें उनकी भागीदारी की पुष्टि भी मिल गई थी. इस दौरान उनका लंदन में रहना तय था, लेकिन वे नहीं आए और इंग्लैंड की टीम मौजूद थी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk