क्या है जानकारी
जानकारी के अनुसार धोनी के लाइफ पर बनने वाली फिल्म अब उनके रिटायरमेंट तक नहीं बन सकेगी. बीसीसीआई ने धोनी से साफ तौर पर कह दिया है कि जब तक वह संन्यास नहीं ले लेते तब तक अपनी लाइफ पर किसी भी बायोपिक फिल्मों को मंजूरी न दें.

शुरू हो चुकी थी फिल्म शूट की तैयारी
इस साल की शुरुआत में खबर आई थी कि धोनी ने अपने लाइफ फिल्म के लिए हामी भर दी है. फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी 'ए वेडनसडे' फेम नीरज पांडे को सौंपी गई. सुशांत सिंह राजपूत को धोनी का रोल करने के लिए कास्ट कर लिया गया. यहां तक कि सुशांत ने धोनी के घर रांची पहुंचकर रिसर्च भी शुरू कर दी थी. इस सिलसिले में मुंबई के एक होटल में धोनी और सुशांत की मुलाकात भी हो चुकी है, लेकिन बीसीसीआई ने इस पूरे प्लान पर पानी फेर दिया. वैसे भी धोनी के 45 करोड़ की डिमांड के बाद से फिल्म के बन पाने सवाल खड़ा हो गया था.

धोनी के पास नहीं है कोई विकल्प
एक अखबार ने धोनी के एक दोस्त के हवाले से लिखा है कि धोनी के पास बीसीसीआई का फरमान मानने के अलावा अब कोई और विकल्प नहीं है. पहले ही आर्थिक तौर पर इस फिल्म के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे थे. फिल्म का बजट 100 करोड़ से ऊपर चला गया था. एक तो यह स्पोर्ट्स पर आधारित ड्रामा फिल्म होगी, भले ही बात क्रिकेट की हो रही हो पर इसके भी ऑडियंस बेहद कम हैं, लेकिन असली अड़ंगा बीसीसीआई ने डाला. अगर फिल्म बनती भी है तो हमें धोनी के संन्यास लेने का इंतजार करना होगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk