बीसीसीआई द्वारा भेजा प्रस्ताव खारिज

दरअसल, कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस संबंध में प्रशासकों की समिति (सीओए) को एक प्रस्ताव भेजा था। उसमें बोर्ड ने क्रिकेटरों की पत्नियों व गर्लफ्रेंड्स के लिए दौरे पर अलग से एक मैनेजर नियुक्त करने की मांग की थी। लेकिन प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए साफ़ कर दिया कि टीम में एक मैनेजर के होते हुए दूसरे मैनेजर की कोई आवश्यकता नहीं हैं।    

बीसीसीआई ने तैयार रखा था एक टीम मैनेजर

बता दें कि बीसीसीआई ने इस बार के दौरे पर क्रिकेटरों की पत्नियों के लिए अलग से वहां तमाम बंदोबस्त करने के लिए मयंक पारिख नाम के एक अधिकारी को नियुक्त करने के साथ 4 जनवरी को केपटाउन भेजने का भी इंतजाम किया था। लेकिन 3 जनवरी को सीओए विनोद राय ने बोर्ड की इस योजना को खारिज कर दिया। उन्होंने बोर्ड मैनेजमेंट को साफ कर दिया कि इसकी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ऋषिकेश उपाध्याय नाम के एक अधिकारी पहले से ही टीम के साथ मौजूद हैं।

दो हफ्ते की मिली है इजाजत

जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने क्रिकेटरों को अपने पतियों के साथ वहां दो सप्ताह रहने की इजाजत दी है, जिसकी अवधि न्यूलैंड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के बाद खत्म हो जायेगी। बता दें कि बहरहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मुरली विजय, अंजिक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा के साथ उनकी पत्नियां अनुष्का शर्मा, रितिका, नुपुर, निकिता, राधिका और रोमी गई हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk