बीडीए के ठेकेदार पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप, नगर विकास सचिव से कंप्लेन

BAREILLY:

बीडीए से रजिस्टर्ड एक ठेकेदार पर धोखाधड़ी करने व झूठ बोल सरकारी ठेके हासिल करने के गंभीर आरोप लगे हैं। गुद्दड़ बाग झूलेलाल मंदिर निवासी महेशचंद्र ने बीडीए ठेकेदार शाहिद हसन खां पर धोखे से टेंडर हासिल कर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जखीरा निवासी ठेकेदार शाहिद हसन की बहन शाहजहां बेगम निवासी गार्डन सिटी बीडीए में ही क्लर्क के पद पर तैनात है। बावजूद इसके आरोपी बहन के सोर्स के जरिए धड़ल्ले से बीडीए में ठेकेदारी कर रहा। शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ सचिव नगर विकास को लेटर भेजकर मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

झूठा एफिडेविट किया जमा

बीडीए में ठेकेदारी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नियम है कि आवेदन करने वाले का कोई रिश्तेदार या फैमिली का सदस्य बीडीए में नौकरी नहीं कर रहा। आरोप हैं कि शाहिद हसन खां ने बीडीए का ठेकेदार बनने के लिए झूठा एफिडेविट दाखिल किया। जिसमें बीडीए में किसी भी रिश्तेदार या फैमिली मेंबर के न होने का हवाला दिया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया हैं कि ठेकेदार ने अपनी बहन संग मिलकर धोखाधड़ी करते हुए लाखों के कई सरकारी टेंडर हासिल कर लिए। इतना ही नहीं इस बड़े फर्जीवाड़े में बीडीए के ही कुछ अधिकारी व बाबू शामिल हैं। जिन्होंने मोटी रकम लेकर आरोपी से सांठ-गांठ कर मामले को दबाए रखा है।