आई अलर्ट

- कैशलेस बैंकिंग के साथ कैशलेस फ्रॉड में भी कानपुर नंबर वन, समझदारी से करें ऑनलाइन बैंकिंग

- सबसे ज्यादा फ्रॉड एटीएम कार्ड से, कैशलेस ट्रांजक्शन करने से पहले जान लें हर बारीकी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: 1,000 और 500 के नोटों की बंदी के बाद अब बैंक ऑनलाइन या कैशलेस ट्रांजक्शन पर जोर दे रहे हैं। प्राइम मिनिस्टर भी अपनी हर स्पीच में मोबाइल बैंकिंग और प्लास्टिक मनी को बढ़ावा देने की अपील कर रहे हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि अपना कानपुर मनी से रिलेटेड साइबर क्राइम में यूपी में नंबर वन है। इसकी तस्दीक खुद एनसीआरबी के आंकड़े करते हैं। ऑनलाइन फ्रॉड में भी सबसे ज्यादा धोखाधड़ी एटीएम कार्ड के यूजर्स के साथ ही होती है। ऐसे में आप प्लास्टिक मनी को पूरा यूज करें लेकिन बेहद सावधानी से।

मैसेज आया 20 हजार निकले

गोविंद नगर निवासी हरप्रीत सिंह का साडि़यों का काम है उनका एक प्राइवेट बैंक में करंट अकाउंट है। तीन दिन पहले उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ऑनलाइन गेटवे का इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने गेटवे में सीवीवी नंबर और पासवर्ड डाला। ऐसा करते ही उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। उन्होंने वह इंटर किया। इसके बाद उनके खाते से 3,500 रुपए कट गए। लेकिन एक घंटे बाद उनके मोबाइल पर फिर मैसेज आया जिसमें उनके खाते से 20 हजार निकलने की जानकारी थी।

इन बातों का रखें ध्यान

- एटीएम कार्ड चोरी हो या गिर जाए तो फौरन बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके उसे ब्लॉक करवाएं।

- बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल नंबर से लिंक कराएं जिससे हर ट्रांजक्शन की खबर आपको मोबाइल पर ही मिल सके

- पैसा निकालते समय एटीएम में पिन डालते वक्त कीपैड को छिपाने की कोशिश करें किसी को पिन न देखने दें

- यह सुनिश्चित करें कि एटीएम में ट्रांजक्शन के समय कोई दूसरा शख्स अगल-बगल न खड़ा हो

- रात में पैसे की जरूरत पड़े तो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लगे एटीएम यूज करें। सन्नाटे वाले एटीएम की ओर न जाएं।

- कार्ड का पिन नंबर लिख कर न रखें साथ ही उसका पिन और सीवीवी नंबर भी किसी से शेयर न करें

- एटीएम की पर्ची को हमेशा कई टुकड़ों में फाड़ कर फेंके

- ऑनलाइन खरीदारी करें तो इंटरनेट बैकिंग के समय कभी रिमेंबर ऑप्शन पर क्लिक न करें

- कैश और कार्ड निकलने के बाद जब तक कार्ड डालने वाली जगह पर ग्रीन लाइट न जले एटीएम न छोड़ें

साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन के मुताबिक

-----------------------

साइबर फ्रॉड में कानपुर नंबर-1

2208- यूपी में कुल साइबर फ्राड के मामले दर्ज

338- मामलों के साथ कानपुर यूपी में नंबर एक

329- मामलों के साथ लखनऊ नंबर दो पर

126- मामले दर्ज हुए दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कुिमला कर

10- साइबर फ्रॉड के मामलों में टॉप शहरों में शामिल

- ज्यादातर मामले एटीएम कोड चोरी करने और खातों से पैसे निकालने से जुड़े

(सभी आंकड़े एनसीआरबी के)