शोरूम में हुई थी लूट
संजय प्लेस के हनुमान कंप्यूटर शॉप पर लूट और शास्त्रीपुरम मार्ग पर श्यामलाल बैकुंठनाथ साड़ी शोरूम में हुई लूट ने ऑफिसर्स को सोच में डाल दिया है। पहले बदमाश कारोबारी को सड़क या रास्तों में शिकार बनाते थे। अब सीधे शोरूम को निशाना बना रहे हैैं।
चेकिंग के नाम पर हो रही वसूली
वारदात के बाद चेकिंग के लिए लगाई गई पुलिस बाइक आदि के डाक्यूमेंट देखने के बहाने वसूली करने में लग जाती है। एसएसपी शलभ माथुर ने आदेश जारी किए हैं कि चेकिंग सिर्फ बदमाशों को पकडऩे के नजरिए से होनी चाहिए।

फेरीवालों पर रखें ध्यान
त्योहार आते ही साफ-सफाई करने के बाद बहुत सारा कबाड़ जमा हो जाता है। इसे खरीदने के लिए कबाडिय़ों के भेष में चोर सक्रिय हो जाते हैं। लेडीज को चाहिए कि ठेल-धकेल वालों को घर के अंदर न ले जाएं। उनके सामने घर की अंदरूनी बातें तो बिल्कुल भी न करें।

ऐसे एलर्ट रहें कारोबारी
1. कारोबारी रात को मार्के ट से गु्रप बनाकर ही घर के लिए निकलें।
2. त्योहार के टाइम सभी कारोबारी एक साथ शॉप्स बंद करें।
3. पूरा कैश एक बार में न लेकर जाएं।
4. बैंक एकाउंट अपने शॉप के पास वाली बैंक में खुलवाएं।
5. कैश अधिक होने पर संबंधित चौकी से कांस्टेबल बुला लें।
6. सड़क पर चलते टाइम ध्यान रखें कि कोई पीछा तो नहीं कर रहा है। ऐसा होने पर भीड़-भाड़ वाली जगह पर ही रु कें।

 इसका रखें ध्यान

1. कैश लेकर चलें तो रास्ते में कहीं भी शॉपिंग न करें।
2. अकेले होने पर बदमाश से टकराकर बहादुरी न दिखाएं।
3. बैंक से बाहर आने पर गाड़ी पंचर मिले, तो सावधान रहें।
4. कैश लेकर अंदर बैंक में ही रहें। पंचर वाले को बुलाकर ही पंचर लगवाएं।
5. महंगा सामान गाड़ी में छोड़कर नहीं जाएं। टप्पेबाज गैंग सक्रिय है।
6. मोबाइल में सबसे पहले पुलिस का नंबर स्पीड डायल पर रखें।

शलभ माथुर, एसएसपी

त्योहार के टाइम पर अगर आपको लगता है कि सिक्योरिटी की जरुरत है तो आप संबंधित थाने में सूचना दे सकते हैं। बैंक से पैसा ले जाते समय एक सिपाही ले जा सकते हैं।