दूरी बनाए रखना है बेहतर

Be aware

Chiken pox,fever,disease,air bourn disease,ALLAHABAD

Allahabad  : फिलहाल यह ऐसी बीमारी है, जिसे हमारी सोसायटी में अलग नजरिए से देखा जाता है। एक बार इसकी चपेट में आने के बाद लापरवाही बरतने पर फैमिली के दूसरे मेम्बर्स भी इंफेक्टेड हो जाते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं चिकन पॉक्स की। सिटी के हॉस्पिटल्स में इन दिनों चिकन पॉक्स के केसेज तेजी से पहुंच रहे हैं। मौसम में बदलाव की वजह से इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। बावजूद इसके लोग अवेयर नहीं हैं। डॉक्टर्स भी मानते हैं कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर इस डिजीज को फैलने से रोका जा सकता है. 

एयर बॉर्न डिजीज है तो बचना जरूरी
चिकन पॉक्स एक एयर बॉर्न डिजीज है। मरीज के खांसने, सांस लेने आदि से भी यह बीमारी फैलती  है। आमतौर पर सितंबर से अप्रैल के बीच लोग इस डिसीज की चपेट में ज्यादा आते हैं। स्किन स्पेशलिस्ट डॉ। एके श्रीवास्तव कहते हैं कि अगर परिवार में ऐसा कोई मरीज है तो उसे आइसोलेट रखना ही बेहतर होगा। उससे थोड़ी दूरी बनाकर रखिए। शुरुआती लक्षणों के सामने आते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

ये हैं शुरुआती लक्षण
-थकान, बुखार, हेडेक और बदन दर्द

इंफेक्टेड होने के बाद के लक्षण
-शरीर पर दाने, जलन, खुजली और बुखार

15 दिन बना रहता है खतरा
एक बार चिकन पॉक्स होने के बाद अगले 15 दिनों तक इसके फैलने का खतरा बना रहता है। इसके वायरस इस ड्यूरेशन में दूसरे पर्सन पर भी अपना अटैक कर सकते हैं। स्किन स्पेशलिस्ट डॉ। शक्ति बसु कहते हैं कि सात से दस दिन तक इस बीमारी का असर रहता है और इस दौरान मरीज को एंटी वॉयरल ड्रग दी जाती है। इसके साथ ही साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना होता है। इस तरह से मरीज को तुरंत आराम मिल जाता है. 

इसलिए बनी हुई है यह परंपरा
सोसायटी में चिकन पॉक्स को माताजी भी बोला जाता है। मरीज के इंफेक्टेड होने के बाद कहा जाता है कि उसे दूसरों के घर  नहीं जाना चाहिए। डॉक्टर्स कहते हैं कि हिंदू मैथोलाजी में यह नियम इसीलिए बनाया गया था कि सोसायटी में इसे फैलने से रोका जा सके। एयर बॉर्न डिजीज होने की वजह से यह आसानी से एक से दूसरे पर्सन को हो जाती है। जबकि मेडिकल साइंस भी कहती है कि चिकन पॉक्स के मरीज से दूसरों को दूरी बनाकर रखनी चाहिए. 

लगातार बढ़ रहे हैं मरीज

चिकन पॉक्स का सीजन वैसे तो सितंबर से अप्रैल के बीच रहता है।  लेकिन, इस समय यह डिसीज तेजी से फैल रहा है। पेशेंट्स की संख्या अचानक से बढ़ गई है। उसका रीजन साफ है। मौसम में बदलाव हो रहा है। धीरे-धीरे तापमान कम हो रहा है और गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में वायरस तेजी से फैल रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर्स के मुताबिक जितना हो सके लोगों को खुद का बचाकर रखना होगा. 

एयर बॉर्न डिजीज है तो बचना जरूरी

चिकन पॉक्स एक एयर बॉर्न डिजीज है। मरीज के खांसने, सांस लेने आदि से भी यह बीमारी फैलती  है। आमतौर पर सितंबर से अप्रैल के बीच लोग इस डिसीज की चपेट में ज्यादा आते हैं। स्किन स्पेशलिस्ट डॉ। एके श्रीवास्तव कहते हैं कि अगर परिवार में ऐसा कोई मरीज है तो उसे आइसोलेट रखना ही बेहतर होगा। उससे थोड़ी दूरी बनाकर रखिए। शुरुआती लक्षणों के सामने आते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

ये हैं शुरुआती लक्षण

-थकान, बुखार, हेडेक और बदन दर्द

इंफेक्टेड होने के बाद के लक्षण

-शरीर पर दाने, जलन, खुजली और बुखार

15 दिन बना रहता है खतरा

एक बार चिकन पॉक्स होने के बाद अगले 15 दिनों तक इसके फैलने का खतरा बना रहता है। इसके वायरस इस ड्यूरेशन में दूसरे पर्सन पर भी अपना अटैक कर सकते हैं। स्किन स्पेशलिस्ट डॉ। शक्ति बसु कहते हैं कि सात से दस दिन तक इस बीमारी का असर रहता है और इस दौरान मरीज को एंटी वॉयरल ड्रग दी जाती है। इसके साथ ही साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना होता है। इस तरह से मरीज को तुरंत आराम मिल जाता है. 

इसलिए बनी हुई है यह परंपरा

सोसायटी में चिकन पॉक्स को माताजी भी बोला जाता है। मरीज के इंफेक्टेड होने के बाद कहा जाता है कि उसे दूसरों के घर  नहीं जाना चाहिए। डॉक्टर्स कहते हैं कि हिंदू मैथोलाजी में यह नियम इसीलिए बनाया गया था कि सोसायटी में इसे फैलने से रोका जा सके। एयर बॉर्न डिजीज होने की वजह से यह आसानी से एक से दूसरे पर्सन को हो जाती है। जबकि मेडिकल साइंस भी कहती है कि चिकन पॉक्स के मरीज से दूसरों को दूरी बनाकर रखनी चाहिए. 

लगातार बढ़ रहे हैं मरीज

चिकन पॉक्स का सीजन वैसे तो सितंबर से अप्रैल के बीच रहता है।  लेकिन, इस समय यह डिसीज तेजी से फैल रहा है। पेशेंट्स की संख्या अचानक से बढ़ गई है। उसका रीजन साफ है। मौसम में बदलाव हो रहा है। धीरे-धीरे तापमान कम हो रहा है और गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में वायरस तेजी से फैल रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर्स के मुताबिक जितना हो सके लोगों को खुद का बचाकर रखना होगा.