पूर्ण साक्षर के साथ मॉडल बनेगा आदर्श गांव

-सदर सांसद ने आदर्श गांव जंगल औराही का किया निरीक्षण

GORAKHPUR:

यूपी। फिर पूर्वाचल। यहां अभी भी ऐसे कई एरिया हैं, जहां एजुकेशन का स्तर काफी कम है। ऐसे अनेक एरिया के लिए जंगल औराही एक मॉडल होगा। जहां हर एक व्यक्ति साक्षर होगा। इसके लिए सिर्फ सरकार या समाजसेवी संस्था नहीं बल्कि समाज के सभी पढ़े-लिखे लोगों को मदद करनी होगी। यह बात गोरक्षपीठाधीश्वर और सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने कही। मंडे को उन्होंने आदर्श गांव जंगल औराही के संपूर्ण साक्षरता कार्यक्रम के केंद्रों का निरीक्षण किया।

34 केंद्र बनाएंगे गांव को साक्षर

मंडे को जंगल औराही गांव का निरीक्षण करने पहुंचे सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 14 टोला के गांव में करीब 5213 आबादी है। जिसमें 407 निरक्षर है। इन निरक्षरों को पढ़ाने के लिए 34 सेंटर खोले गए हैं। साक्षरता को बढ़ाने के लिए जंगल धूषड़ स्थित एमपी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रदीप राव का है। वे 46 लोगों को पढ़ाने के साथ अपने कॉलेज के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सदर सांसद ने गांव में जन-धन योजना, गैस कनेक्शन, नशा बंदी, बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी। सदर सांसद ने पढ़ाने वाले बृजलाल, विवेक, संदीप, अनिल कुमार, किशन देव, अनुपम त्रिपाठी, संदीप कुमार, सचिन चौहान, अनिल प्रजापति, गोपाल गुप्त, धनंजय विश्वकर्मा, शिव बरन गुप्त, सरिता कनौजिया, बबिता, प्रमिला, शर्मिला, मंजू, सोना चौहान, सुनीता, संतोषी चौधरी को प्रोत्साहित किया।