पूरे हफ्ते रहेंगे आंशिक बादल और तेज धूप

13 अप्रैल के बाद बढ़ सकता है पारा

Meerut . गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है पारा जहां 36 डिग्री के पास चल रहा है, वहीं आने वाले दिनों में ये पारा 40 के भी पार जाएगा. ऐसा अनुमान मौसम वैज्ञानिक लगा रहे हैं. अनुमान है कि इस हफ्ते फिलहाल मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे.

हफ्तेभर आंशिक बादल

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो कुछ दिनों में गर्म हवाएं चलनी शुरू हो सकती है. लेकिन, अभी फिलहाल हफ्तेभर ऐसी स्थिति बनेगी, जिसमें कभी आंशिक बादल व कभी तेज धूप रहेगी, ऐसे में चिलचिलाती धूप से सिरदर्द होने की एनर्जी लेवल कम होने की स्थिति भी बनेगी, मौसम वैज्ञानिक अनुमान लगा रहे हैं, कि 13 अप्रैल तक आंशिक बादल व धूप रहेगी, जिसके बाद 40 डिग्री सेल्सियस के भी पार पारा जाने के आसार है, इससे तेज धूप व गरम हवाएं चलने के भी आसार हैं.

फिलहाल, हफ्ताभर तो आंशिक बादल रहेंगे, लेकिन इसके बाद पारा अधिक होगा व गरमी बढ़ेगी, सिर में चुभने वाली धूप भी रहेगी.

डॉ. एएन सुभाष, मौसम वैज्ञानिक