GORAKHPUR: कौआबाग रेलवे क्रासिंग आधे घंटे से अधिक देर तक बंद होने पर दोनों तरफ खड़े लोगों ने गेट पर ही हंगामा किया और गेटमैन की पिटाई कर दी। दूसरे कर्मचरियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस दौरान गेट खुलने के बाद सभी वहां से निकल गए। सोमवार को तेज धूप में फाटक के दोनों पर करीब सैकड़ों लोग गेट बंद होने से खड़े थे। इस दौरान वहां से पांच ट्रेनें गुजरी। अधिक ट्रेनों के गुजारने के कारण गेट आधे घंटे से ऊपर बंद रहा। इसी दौरान दोनों तरफ खड़े लोगों को सब्र टूट गया और वह हंगामा करते हुए गेटमैन के पास पहुंच गए और उसे पीट दिया। गेटमैन ने इसकी सूचना तुरंत स्टेशन प्रबंधन को दी। हालांकि कुछ देर में फाटक खुल गया, जिसकी वजह से मामला शांत हो गया।

नहीं ले रहा कोई अंडरपास का टेंडर

एक ओर जहां रोजाना लोगों को बार-बार फाटक बंद होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, क्रासिंग के पास अंडरपास को मंजूर हुए दो साल से अधिक बीत जाने के बाद भी किसी ने टेंडर में रुचि नहीं दिखाई। यहां से आने जाने वाले लोगों के लिए डबल बैरल अंडरपास जाने के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए तीन बार टेंडर मंगाए गए, लेकिन कोई आया ही नहीं।