Lucknow: वो कहते हैं न कि परेशानी के बाद जब राहत मिलती है तो सब कुछ खिला खिला ही नजर आता है और ऐसा ही कुछ इन दिनों लखनवाइट्स के साथ भी हो रहा है। मौसम के मिजाज गर्म हो चुके हैं तो क्या, शाम आते ही मानो शहर के साथ हर चेहरा भी खिल जाता है। उधर सूरज ढला और इधर शहर में मस्ती के रंग कुछ इस तरह से छाते हैं कि हर नजारा खुशनुमा हो जाता है। कहीं म्यूजिकल फाउंटेन की फुहारों से तो कहीं आइस्क्रीम कोन के साथ लोग मानो यही कह रहे हों कि गर्मी को मात कैसे दी जाती है।
यूथ का बाइकिंग मेनिया
स्कूल कॉलेज से छुट्टी ऐसे में ब्वायज के सबसे फेवरेट शगल बाइकिंग पर भी ब्रेक लग गया है। दिन की धूप में घर से निकलना मुश्किल ऐसे में दिन ढलते ही यूथ का बाइकिंग मेनिया भी शबाब पर आता है। मरीन ड्राइव को भले ही बाइकर्स के लिए बंद कर दिया गया हो लेकिन शाम होते ही शहीद पथ, गोमती नगर एक्सटेंशन फ्लाइओवर पर बाइकर्स अपने अंदाज में निकलते हैं.
सूरज ढलने से शुरू होकर स्टंट का सिलसिला अंधेरा होने तक जारी रहता है। मोहित कहते हैं कि दिन में तो चलाना भी मुश्किल है स्टंट क्या करना इसीलिए हमारा ग्रुप शाम को निकलता है।
गल्र्स ग्रुप की मॉल मस्ती
गल्र्स जो कभी कॉलेज और स्कूल टाइम के बाद शॉपिंग या आउटिंग को प्रिफर करती थीं वो अब दोपहर या तो घर पर या फिर शहर में होने वाली डे पार्टीज में चिल कर रही हैं। निक्की ने बताया कि सुबह से ही गर्मी शुरू हो जाती है ऐसे में घर से निकलना मुश्किल है। अगर कोई डे पार्टीज लाउंज या डिस्क में होती है उस दिन तो हमारी चांदी हो जाती है वरना शाम को ही सारी फ्रेंड्स निकलते हैं। मॉल सबसे फेवरेट प्लेस हैं हमारे और शाम की मस्ती में इंज्वाय करने का अपना अलग ही मजा है।
फैमिली का आईस्क्रीम पार्लर
दिन भर की गर्मी के बाद जब शाम को घर से फैमिलीज निकलती हैं तो पार्क हो या मार्केट उन्हें जो सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती है वो है आईस्क्रीम। कहते हैं आईस्क्रीम तो बच्चों की चीज हैं, लेकिन शहर की शामों में इन दिनों क्या बड़े क्या बच्चे अपने फेवरेट फ्लेवर आईसक्रीम का मजा लेकर इस गर्मी को मात दे रहे हैं। फाउंटेन से निकलने वाली फुहारों में खेलते लखनवाइट्स मानो यही कह रहे हों कि दिन भर के बाद इसी शाम का तो इंतजार था।