-- 17 करोड़ से किया जाना है जाजमऊ एंट्री प्वाइंट का ब्यूटीफिकेशन

KANPUR: जाजमऊ एंट्री प्वाइंट का ब्यूटीफिकेशन फाइनेंशियल प्रॉब्लम में फंस गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए भी अभी तक शासन से इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की धनराशि नहीं मिली है। इसकी वजह से काम शुरू नहीं हो पा रहा है।

एनएचएआई से मिली एनओसी

सिटी के एंट्री प्वाइंट जाजमऊ के ब्यूटीफिकेशन के लिए केडीए ने जीएसटी मिलाकर 17 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया था। इसमें जाजमऊ बीमा चौराहा से उन्नाव साइड करीब एक किलोमीटर तक लैंडस्केपिंग सहित अन्य वर्क किए जाने है। इसके लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी से केडीए को एनओसी भी मिल चुकी है। हालाकि मामला अवस्थापना निधि न मिलने के कारण कारण अटका हुआ है। इसके लिए केडीए एक बार टेंडर भी कॉल कर चुका है। केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि ब्यूटीफिकेशन व‌र्क्स अवस्थापना निधि से किए जाने हैं, लेकिन अभी तक शासन से अवस्थापना निधि की धनराशि नहीं मिली है।