कोलकाता की है प्रियंका

इसमें एक लड़की थी। सुन्दर सी लड़की उम्र करीब 19 साल भी दिखी। ये लड़की कौन थी और उतनी रात में वह वहां क्या कर रही थी। इन सारी बातों की चर्चा शुरू हुई। इस मामले को पुलिस कुछ बताना नहीं चाहती, मगर यह पता चला है कि प्रियंका नाम की यह लड़की मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है और पटना में जाब करती है। वहीं, इसके साथ पूछताछ के लिए लाए गए अन्य लोगों में जेडीयू का स्टूडेंट विंग का लीडर गुंजन पटेल भी है। इसके अलावा आकाश आनंद और मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला हसन मलिक भी पूछताछ के लिए लाया गया था।

फिलहाल छोड़ दिये गए

इन चारों लोगों के एनआईए और पटना पुलिस की टीम ने पकड़ी थी। बाद में आईबी के आफिसर्स के सामने ही इन लोगों से काफी लम्बी पूछताछ की गई। सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों का ब्लास्ट से फिलहाल कोई कनेक्शन जुडऩे का कोई सबूत नहीं मिल सका है। वैसे एनआईए की टीम ने फिलहाल इन लोगों को कभी भी बुलाये जाने की हिदायत के बाद छोड़ दिया है।

पटना पुलिस की सफाई

इन लोगों को उठाये जाने की बात को लेकर पटना पुलिस ने अपनी सफाई पेश की है। पुलिस का कहना है कि उन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया, जबकि पूछताछ के बाद एनआईए को सौंप दिया गया। एनआईए मामले की जांच कर रही है पटना पुलिस इन लोगों को एनआईए को सौंप दिया है। सिटी एसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस को पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे जल्द मंदिर जाना चाहते थे। इसी कारण पहले पहुंचे थे मगर वहां के सिक्योरिटी गार्ड से पूजा की टाइमिंग पूछकर होटल चले गये। मंदिर तब नहीं खुला था। वे लोग वहां घूमने गये थे। इसके बाद अब एनआईए इस मामले में क्या सोचती है पटना पुलिस इसपर कुछ नहीं कह सकती।

महाबोधि मंदिर हमले का सस्पेक्ट गिरफ्तार