जहां-तहां खड़ी हुई बसें

यूपीएसआरटीसी गोरखपुर रीजन में कुल 545 बसे हैं। अगर बात करें गोरखपुर डिपो की तो गोरखपुर डिपो में करीब 100 बसे परिवहन निगम और 80 अनुबंधित बसें हैं, लेकिन इन 80 अनुबंधित बसों में करीब 30 बसे इन दिनों कंडक्टर के अभाव में जहां-तहां खड़ी हो गई हैं। इस कारण बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे सिटी से आने वाले यात्रियों को मजबूरन टैक्सी या फिर दोगुना किराया देकर प्राइवेट वाहन से जाना पड़ रहा है।

आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

आरएम अतुल जैन ने बताया कि अगर संविदा परिचालकों की जल्दी नियुक्ति नहीं हुई तो आने वाले दिनों में काफी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। अभी तो फिलहाल तीस ही गाड़ियां प्रभावित हो रही हैं। आने वाले दिनों में और गाड़ियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा जिसका सीधा असर गोरखपुर रीजन के रेवन्यू पर पड़ेगा।

यूपी के सभी रीजन में संविदा परिचालकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर खेल किया गया था जिसकी जांच अभी चल रही है। इस केस से जुड़े कई ऑफिसर्स भी नप सकते हैं। रहा सवाल कंडक्टर के शॉर्टेज का तो अगले महीने से भर्ती की जाएगी।

दुर्गा प्रसाद यादव, यूपी ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर