रजिस्ट्रार और वीसी कार्यालय के लगा रहे थे चक्कर

हजारों स्टूडेंट्स ने लिया है डायरेक्ट एडमिशन

आगरा। डॉ। भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा बिना काउंसलिंग के प्रवेश लेने वाले बीएड स्टूडेंट की परीक्षा पर रोक लगाए जाने के निर्णय से कॉलेज संचालक परेशान हैं। इन स्टूडेंट को किसी तरह परीक्षा में प्रवेश दिलाने की कॉलेज संचालकों की यूनिवर्सिटी परिक्रमा शुरू हो गई है। शुक्रवार को कॉलेज संचालक यूनिवर्सिटी अधिकारियों के कार्यालयों में जानकारी लेते नजर आए।

रजिस्ट्रार कार्यालय में दिन भर रही भीड़

कॉलेज संचालकों की भीड़ दिन भर रजिस्ट्रार कार्यालय और वीसी कार्यालय में नजर आई। वे इस बात की जानकारी लेना चाह रहे थे, कि यूनिवर्सिटी का यह फैसला अब कैसे बदला जा सकता है। सभी अधिकारी इस मामले में अभी कॉलेज संचालकों को सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं।

क्या होगा हजारों स्टूडेंट का

बिना काउंसलिंग के सीधे बीएड में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या हजारों में हैं। यदि इन स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलती हैं, तो कॉलेज को दी गई हजारों रुपये की फीस वापस करनी पड़ेगी साथ ही कॉलेज संचालकों को विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है।