ALLAHABAD: राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है और अब काउंसलिंग की बारी है। बीएड प्रवेश परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पांच जून से बीस जून के बीच होगी। इसके लिए इलाहाबाद में दो काउंसलिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें बीबीएस कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट फाफामऊ तथा एमएम सिंह पीजी कॉलेज करैलाबाग शामिल हैं। फाफामऊ कॉलेज का हेल्पलाइन नम्बर 7607000954 एवं 7607000961 है।

35 केन्द्रों पर हुई थी परीक्षा

अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी तथा सब कैटेगरी के सभी अभ्यर्थी अपनी सामान्य रैंक के अनुसार निर्धारित तिथि पर काउंसिलिंग में शामिल होंगे। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच तथा च्वाइस फिलिंग के उपरांत संस्था तथा सीट का आवंटन किया जाएगा। बता दें कि इलाहाबाद में 25 अप्रैल को 35 परीक्षा केन्द्रों पर हुई बीएड प्रवेश परीक्षा में 17,571 अभ्यर्थियों में 89 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

काउंसलिंग से संबंधित निर्देश

-------------------

- काउंसलिंग लेटर www.upbed.nic.in से डाउनलोड किए जाएंगे।

- काउंसलिंग लेटर पर अंकित काउंसिलिंग केन्द्र पर ही जाना होगा।

- काउंसलिंग केन्द्र पर दस से दो बजे के बीच उपस्थित होना होगा।

- सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा।

- जाति एवं आय प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर होने चाहिए।

- काउंसलिंग शुल्क 500 रुपए एवं कॉलेज का अंश शुल्क 5000 रुपए राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा दो डिमांड ड्राफ्ट में वित्त अधिकारी लखनऊ यूनिवर्सिटी के नाम देय होगा।

- अभ्यर्थी एनआईसी द्वारा मोबाइल नम्बर पर प्रेषित पासवर्ड के बेस पर च्वाइस फिलिंग में यूनिवर्सिटी/कॉलेज का चयन करेंगे

- अभ्यर्थियों को शासन द्वारा निर्धारित आवंटन पत्र पर अंकित शुल्क तीन दिन के भीतर जमा करना होगा।

- फीस न जमा होने पर संस्था व सीट का आवंटन निरस्त हो जाएगा।

- सीट कन्फर्मेशन पत्र फीस जमा करने पर जारी होगा।

लखनऊ यूनिवर्सिटी का हेल्पलाइन नम्बर व ईमेल

--------------------------

08948265022, 09532018210, 0522-2740200, 2740300, 2740600 एवं ईमेल आईडी upbed.helpline@gmail.com, upbed.helpline@yahoo.com है।

काउंसलिंग शेड्यूल

-------------

डेट जनरल रैंक

-- --------

पांच जून क्-भ्000

छह जून भ्00क्-क्ख्000

सात जून क्ख्00क्-ख्ख्000

आठ जून ख्ख्00क्-फ्ब्000

नौ जून फ्ब्00क्-ब्म्000

दस जून ब्म्00क्-भ्8000

ग्यारह जून भ्800क्-70000

बारह जून 7000क्-8भ्000

तेरह जून 8भ्00क्-क्00000

चौदह जून क्0000क्-क्क्भ्000

पन्द्रह जून क्क्भ्00क्- क्फ्0000

सोलह जून क्फ्000क्- क्ब्भ्000

सत्रह जून क्ब्भ्00क् से अंत तक