15 अप्रैल को हुआ था बीएड एंट्रेंस का एग्जाम

6,09,209- बीएड के लिए अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

5,66,400-अभ्यर्थियों ने दिया था एंट्रेंस एग्जाम

21- मई को आरयू प्रशासन ने आंसर-की और स्कोर किया था जारी

23- मई तक आरयू ने मांगी शिकायतों का किया था निस्तारण

2431- कॉलेजों में बीएड की हैं सीटें

------------------------

- प्रयागराज के विनोद कुमार ने बीएड एंट्रेंस एग्जाम में किया टॉप

- सेकंड पोजीशन पर वाराणसी के अरुण कुमार और तीसरे नंबर पर बरेली के शिव लाल रहे

- यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की फाइनल रैंकिंग जारी

बरेली: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की फाइनल रैंकिंग वेडनसडे को जारी कर दी गई. इसमें प्रयागराज के विनोद कुमार ने 90.16 परसेंट मा‌र्क्स के साथ फ‌र्स्ट पोजीशन हासिल की. सेकंड नम्बर पर वाराणसी के अरुण कुमार चौरसिया रहे, जिन्होंने 88.41 प्रतिशत मा‌र्क्स पाए. वहीं थर्ड और फोर्थ नम्बर पर बरेली के अभ्यर्थी रहे. शिव लाल मौर्या को 86.91 और सुनील कुमार को 67.16 प्रतिशत मा‌र्क्स मिले. बीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि अब जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

2.12 लाख के आसपास हैं सीटें

परीक्षा आयोजक एमजेपीआरयू ने ट्यूजडे की रात फाइनल रिजल्ट upbed2019.in पर अपलोड कर दिया था. वेडनसडे की सुबह अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट खोल दी गई. इस बार प्रवेश को लेकर जबर्दस्त मारामारी देखने को मिल सकती है. यूपी के करीब 2431 कॉलेजों में 2.12 लाख के आस-पास बीएड की सीटें हैं और सीटों के मुकाबले दावेदार (5,66,400 अभ्यर्थी) दोगुने से भी ज्यादा हैं.

ऑनलाइन होगी काउंसिलिंग

अभ्यर्थी बीएड की वेबसाइट चेक करते रहें. रैंक के आधार पर काउंसिलिंग की डेट की सूचना अपेडट की जाएगी. यानी चरणबद्ध तरीके से सीमित रैंक तक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी.

ऐसे कराएंगे काउंसिलिंग

काउंसिलिंग की सूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपनी लॉग-इन आईडी और पासवर्ड के जरिये वेबसाइट ओपन कर रजिस्ट्रेशन करेंगे. जिस रैंक तक काउंसिलिंग का शेड्यूल होगा, उस तय तिथि में कॉलेजों की च्वाइस लॉक करेंगे. काउंसिलिंग में रैंक के आधार पर ऑनलाइन कॉलेज आवंटित हो जाएंगे. इन्हीं कॉलेजों में से अभ्यर्थी किसी एक में प्रवेश करा सकेंगे.

रैंक नहीं दिखने की शिकायत

बीएड की रैंक जारी होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों की शिकायतें रहीं कि उनकी रैंक नहीं आई है. केवल अंक दिए गए हैं. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि उन तक ऐसी कोई शिकायत नहीं पहुंची है.

============

टॉप टेन की सूची

1-विनोद कुमार दुबे, प्रयागराज : 90.16

2-अरुण कुमार चौरसिया, वाराणसी : 88.41

3- सुनील, बरेली : 87.16 प्रतिशत

4- शिव लाल मौर्य, बरेली : 86.91

5- प्रभात रस्तोगी, लखनऊ : 86.66

6- नीलू मौर्य, वाराणसी : 86.58

7- राहुल शर्मा, वाराणसी : 85.66

8- सचिन कुमार सिंह, गाजियाबाद : 85.58

9- प्रणव, कानपुर : 85.25

10- कुलदीप, प्रयागराज : 84.66