-15 अपै्रल को होगी परीक्षा, ओरिजनल आईडी प्रूफ साथ लाना जरूरी

bareilly@inext.co.in

BAREILLY: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 8 अप्रैल से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके लिए आरयू पूरी तैयारी भी कर ली है.

दो पालियों में एग्जाम

ज्ञात हो इस बार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा आरयू को मिला है. इसके लिए आरयू ने पूरी तैयारी कर 8 अप्रैल से प्रवेश पत्र भी जारी होंगे. एडमिट कार्ड आरयू की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमजेपीआरयू डॉट एसी डॉट इन एवं डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपी बीएड 2019 डॉट इन पर उपलब्ध रहेंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. फ‌र्स्ट पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक, दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.

दो प्रतियों में प्रवेश पत्र

आरयू कुलसचिव ने बताया कि प्रवेश पत्र दो प्रतियों में डाउन लोड करना होगा. जिस पर निर्धारित स्थान पर अपना फोटोग्राफ जो आवेदन पत्र में अपलोड किया हो चस्पा करना होगा. इसके साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ परीक्षा केन्द्र पर लाना होगा. जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो एवं हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से नहीं होंगे वह अपने साथ दो रंगीन फोटो जो आवेदन पत्र में अपलोड किया है लाना होगा.

च्वाइस के अनुसार सेंटर

बीएड एग्जाम के लिए अभ्यर्थी के द्वारा भरे गए परीक्षा केन्द्रों को प्राथमिकता में रखते हुए उसी अनुसार सेंटर अलॉट किए जा रहे हैं. ताकि अभ्यर्थियों को कोई समस्या न होने पाए. परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि जिन डिस्ट्रिक्ट में अधिक अभ्यर्थी होंगे उन्हें ही दूसरे डिस्ट्रिक्ट के सेंटर पर भेजा जाएगा. अन्यथा फार्म में भरे गए च्वाइस के आधार पर ही सेंटर अलॉट किए जा रहे हैं.