शेड्यूल चेंज के अलावा नहीं है ऑप्शन

सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट ने तो एग्जाम को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन अभी तक रजिस्ट्रार ऑफिस से परमीशन न मिलने के कारण देरी हो रही है। इसके अलावा 2 जुलाई को यूनिवर्सिटी में बीएससी बायो और मैथ्स का एंट्रेंस भी है जिसमें लगभग 8000 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। ऐसे में बीएड का एग्जाम कंडक्ट होना संभव नहीं है। रजिस्ट्रार वीके सिन्हा 21 से 23 जून तक छुट्टी पर हैं। 24 जून को संडे है। अगर 25 जून को रजिस्ट्रार की ओर से एग्जामिनेशन कंट्रोलर को अनुमति मिल भी जाती है तो भी एग्जामिनेशन फॉर्म भराने की प्रक्रिया शुरू करने में 1 से 2 दिन का समय लगेगा। ऐसे में यूनिवर्सिटी के पास स्टूडेंट्स के फॉर्म भरवाने, यूनिवर्सिटी में जमा करवाने और एडमिट कार्ड देने के लिए मात्र 6 दिन बचेंगे इसमें भी एक संडे है। इतने कम समय में यह सारा काम संभव ही नहीं है। भले ही डीडीयू के अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं, लेकिन वह भी इस बात को जान गए हैं कि अब बीएड एग्जाम का नया टाइम टेबल जारी करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।