वापस एयरपोर्ट की ओर मुड़ा विमान
लंदन में साउथहैंपटन से डबलिन जा रहे एक विमान को मधुमक्खी की वजह से वापस आना पड़ गया। दरअसल फ्लाईबी प्लेन करीब 36 यात्रियों को लेकर उड़ान भर चुका था। तभी रास्ते में पायलट को कुछ गड़बड़ी दिखाई दी। जिसकी वजह से बीई384 फ्लाइट के पायलट ने विमान को आधे रास्ते से लौटाकर वापस एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला लिया।

पिछले हिस्से में फंसी मधुमक्खी
एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इंजीनियरों की पूरी टीम विमान में गड़बड़ी का पता लगाने में जुट गई। विमान के सभी हिस्सों को अच्छी तरह से जांचा-परखा गया। जिसके बाद इंजीनियरों को पिछले हिस्से में पीले और काले रंग की एक मधुमक्खी दिखी। जो अब तक मर चुकी थी। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, कंपनी के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, विमान को एक संदिग्ध परेशानी के चलते वापस लाया गया था और सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने बताया कि, विमान में एक मधुमक्खी फंस गई थी, जा किसी सामान या यात्री के साथ अंदर पहुंची थी।

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk