बावर्ची
साल 1972 में रिलीज हुई हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन मूवीज में शामिल फिल्म बावर्ची को राजेश खन्ना और डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है। इस फिल्म में राजेश खन्ना ने एक ऐसे शानदार बावर्ची का रोल प्ले किया था, जो न सिर्फ बड़े परिवार के लिए अच्छा खाना बनाता है बल्कि अपनी जानदार प्रतिभा से घर के सारे कलह को दूरकर हर एक मेंबर की लाइफ सेट कर देता है। इस फिल्म को देखकर पेट ही नहीं मन भी खुश हो जाएगा।

 

 

 

द लंचबॉक्स
इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और और निमरत कौन स्टारर ‘द लंचबॉक्स’ मूवी ने फिल्मफेयर अवार्ड्स् में अपने झंडे गाड़ दिए थे। साल 2013 में रिलीज हुई यह मूवी बताती है कि पतियों के दिल का रास्ता वाकई उनके पेट से होकर गुजरता है। इस मूवी ने कई बड़े इंटरनेशनल अवार्ड भी जीते।

 

 

 

स्टैनली का डिब्बा
यह एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो अपने स्कूल कभी भी टिफिन बॉक्स नहीं लेकर जाता है। 2011 में रिलीज हुई इस मूवी में एक खड़ूस प्रिंसिपल जिसे स्टूडेंट्स् के टिफिन बॉक्स खाने की गंदी आदत है। स्टैनली नाम का यह स्टूडेंट जब स्कूल में टिफिन नहीं लाता है तो उसका प्रिंसिपल उससे खार खाने लगता है। इस बच्चे और प्रिंसिपल की आपसी लड़ाई और खींचतान वाली यह कहानी बहुत पॉपुलर हुई। इस मूवी को कई इंटरनेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं।

 

 

 

चीनी कम
मेगा स्टार अमिताभ और एक्ट्रेस तब्बू की अनोखी प्रेम कहानी पर बनी यह मूवी भी खाने से ही जुड़ी है। मूवी में अमिताभ बच्चन 64 साल के फेमस शेफ के रोल में हैं, जिन्हें खुद से 30 साल छोटी एक लड़की यानि तब्बू से प्यार हो जाता है। उनके बीच प्यार पनपने की वजह है वो हैदराबादी पुलाव जो अमिताभ बहुत अच्छा बनाते हैं और तब्बू उनकी फैन बन जाती है।

 

 

 

दावत-ए-इश्क
साल 2014 में आई आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर मूवी दावत-ए-इश्क में तो सारा रोमांस तड़केदार खाने की तरह जायकेदार है। मूवी में आदित्य रॉय लखनऊ के एक पॉपुलर शेफ के रोल में हैं, जबकि चुलबुली परिणीति एक सेल्स गर्ल के रोल में हैं। रोमांस और ड्रामे और तरह तरह के खाने से भरपूर यह मूवी सक्सेसफुल रही।

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk