-लखनऊ से दून हॉस्पिटल पहुंचे इंजीनियर

-मशीन का रैंपअप करना है सबसे बड़ा चैलेंज

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : कई महीनों से बंद चल रही एमआरआई मशीन को दुरूस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। काफी किरकिरी झेलने के बाद आखिरकार दून हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने मशीन को ठीक कराने के लिए गंभीर प्रयास किए। संडे सुबह दून पहुंचे एक नामी कंपनी के इंजीनियर ने मशीन के रैंपअप करने की कोशिश शुरू कर दी थी। मशीन के काम करने का सारा दारोमदार इसी पर निर्भर है। एमआरआई टेक्निशियन ने बताया कि, मैग्नेट चलने के साथ ही मशीन वर्किग कंडिशन में आ जाएगी।

दो माह से खराब पड़ी है मशीन

दरअसल, दून हॉस्पिटल की एमआरआई मशीन बीते ख्म् जनवरी से बंद पड़ी है। इसका खामियाजा खासकर निचले तबके को उठाना पड़ रहा है जो बीपीएल कार्ड के जरिए यहां आसानी से एमआरआई टेस्ट करा लेते थे। मशीन को ठीक कराने को लेकर कई दफा राजनैतिक दलों ने भी हॉस्पिटल के सीएमएस को ज्ञापन भी सौंपा। रविवार सुबह से अपने काम में जुटे इंजीनियर अजय सिंह देर शाम तक मशीन का रैंपअप ठीक करने में लगे रहे। एमआरआई टेक्निशियन महेंद्र भंडारी ने बताया कि मैग्नेट चलने लगा तो मशीन रनिंग कंडिशन में आ जाएगी। जिसके एमआरआई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा फिलहाल लखनऊ से आए इंजीनियर ने मशीन उन्हें हैंडओवर नहीं किया है।