भीख मांगकर पूरी करेंगे जरूरत

भिक्षाटन कार्य में लगे लोगों का कहना था कि उत्तराखंड के विकास के लिए विकास के लिए पैसे की जरूरत उत्तर प्रदेश के लोग भीख मांगकर पूरी कर देंगे। लेकिन उन्हें गंगा पर बांध बनाने नहीं देंगे। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष केसी संजय चौबे ने कहा कि पूरे देश के साधु संत अपने जान की परवाह न करते हुए गंगा की अविरलता की मांग कर रहे हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार अपने फायदे के लिए मां गंगा को बांधने का काम कर रही है। गंगा की अविरलता की मांग करने वाले साधु संतों का बांध समर्थकों के द्वारा मारा जा रहा है। यह चिंता का विषय है। बांध समर्थको का यह कृत्य पूर्ण रूप से अमानवीय है। आयोजन में मुख्य रूप से रामाश्रय पटेल, बंटी चौबे, प्रकाश पटेल, विशाल दीक्षित, उमेश कुमार, आशुतोष भारद्वाज, राहुल गुप्ता, अवधेश वर्मा, अभय गुप्तेश्वर आदि लोग शामिल हुए।

राष्ट्रपति चुनाव के बाद फैसले की संभावना

गंगा की अविरलता को लेकर संतों की तपस्या जारी है। साधु संतों के साथ देश की जनता को भी इस मुद्दे पर सरकार के फैसले का इंतजार है। केन्द्र सरकार से इस मसले पर सकारात्मक फैसले के संकेत मिले हैं। लेकिन फैसले पर राष्ट्रपति चुनाव के चलते कुछ देरी हो रही है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के सोनिया गांधी को लिखे पत्र के बाद इस मुद्दे पर सरकार सक्रिय हुई है। सरकार की ओर से श्री प्रकाश जायसवाल और नारायण सामी ने गंगा सेवा अभियानम् के प्रतिनिधि प्रमोद कृष्णम् से इस मुद्दे पर बात भी की थी। इसी क्रम में उन्हें एक दो दिनों के अंदर वाराणसी आना था। लेकिन वे नहीं आ पाये हैं। गंगा सेवा अभियानम् के सार्वभौम संयोजक स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सरकारी प्रतिनिधियों के वाराणसी न आने का कारण राष्ट्रपति चुनाव होने की संभावना जताई है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्तता सरकार के प्रतिनिधियों के वाराणसी न आने का कारण हो सकती है।

ड्रिप लगाने को नहीं मिल रही नस

मंडलीय हॉस्पिटल में एडमिट संतों की तपस्या जारी है। देवी पूर्णाम्बा की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। वहीं देवी शारदाम्बा की हालत भी कुछ ठीक नहीं है। हॉस्पिटल की नर्स को उन्हें  ड्रिप लगाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। ड्रिप लगाने के लिए करीब दस जगह उनके हाथ में छेद किया गया लेकिन कमजोरी के कारण नस नहीं मिल रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद नर्स को नस मिली और उसने देवी शारदाम्बा को ड्रिप लगाई। उधर योगेश्वरानंद , गंगा प्र्रेमी भिक्षु, कृष्णप्रियानंद की हालत स्थित बनी हुई है।