अमरीका के रक्षा मंत्री ने सिंगापुर में आयोजित एक तीन दिवसीय सम्मेलन 'शांग्रिला डायलॉग्स' में यह बातें कहीं.

इस सम्मेलन में अमरीका और दक्षिण-पूर्व एशियाई देश हिस्सा लेते हैं.

इस मौक़े पर उन्होंने थाइलैंड के नेताओं से देश में लोकतांत्रिक शासन को जल्द बहाल करने की अपील की.

'दक्षिणी चीन सागर में अस्थिरता'

यह सम्मेलन चीन, वियतनाम और  फ़िलीपींस के बीच बढ़ते तनाव के बीच हो रहा है, जापान और चीन के बीच पूर्वी चीन सागर में विवादास्पद द्वीप को लेकर भी तनाव बना हुआ था.

चीन 'अस्थिरता' पैदा कर रहा है: अमरीका

इस सम्मेलन में क्षेत्र के वरिष्ठ नेता आमने-सामने बैठकर बातचीत से तनाव को सुलझाने की कोशिश करते हैं.

शनिवार को हेगेल ने कहा, "हाल के महीनों में चीन ने दक्षिणी चीन सागर पर दावे की एक तरफ़ा कार्रवाई से क्षेत्र को अस्थिर करने की कोशिश की है."

उन्होंने जापान, फ़िलीपींस और वियतनाम के समीप दक्षिणी चीन सागर पर क्षेत्रीय अधिकार संबंधी दावों का हवाला देते हुए कहा, "हम किसी भी देश द्वारा ऐसे दावों के लिए धमकी, दबाव और बल प्रयोग का कड़ा प्रतिरोध करते हैं."

हेगेल ने कहा, "चीन समेत इस क्षेत्र के सभी देशों के पास संगठित होने और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध होने या इस प्रतिबद्धता से दूर जाने और लाखों लोगों की शांति और सुरक्षा को ख़तरे में डालने का विकल्प मौजूद है."

तनाव में बढ़ोतरी

चीन 'अस्थिरता' पैदा कर रहा है: अमरीका

दक्षिणी चीन सागर के विवादास्पद द्वीपों पर दावे कारण क्षेत्रीय तनाव में बढ़ोत्तरी हुई है.

उन्होंने जापान की तरफ़ से क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए 'ज़्यादा सक्रिय' भूमिका निभाने के प्रस्ताव का समर्थन किया, जापान के प्रधानमंत्री शिज़ों आबे ने शुक्रवार को अपने भाषण में यह बात कही थी.

जापान के प्रधानमंत्री ने इससे पहले पड़ोसी देशों को  चीन की रणनीति से सतर्क रहने के लिए समुद्री नौकाएं देने का प्रस्ताव किया था.

इस बारे में चीनी अधिकारियों का कहना था कि शिंज़ो आबे चीनी ख़तरे के 'मिथक' का इस्तेमाल जापान की सुरक्षा नीति को मज़बूत बनाने के लिए कर रहे हैं.

संवाददाताओं का कहना है कि पूर्वी चीन सागर में चीन के एक एयर डिफ़ेंस ज़ोन बनाने की घोषणा करने और दक्षिणी चीन सागर में स्थित विवादास्पद द्वीपों पर आक्रामक रुख़ अख़्तियार करने से हाल के दिनों में तनाव बढ़ा है.

हेगेल ने थाइलैंड में अधिकारियों से हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने और जल्द चुनाव कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने तक अमरीका की तरफ़ से थाइलैंड को दी जाने वाली सैन्य सहायता पर पाबंदी लगी रहेगी.

International News inextlive from World News Desk