फेडरल पुलिस ने बताया
फेडरल पुलिस के अनुसार आत्मघाती हमलावर ने साजिश को अंजाम दिया है। एयरपोर्ट को अब फिलहाल खाली करा लिया गया है। मेट्रो में धमाके के बाद पूरे मेट्रो सिस्टम को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर एक शख्स ने गोलियां भी चलाई हैं। हमला करने आए हमलावर अरबी भाषा में वहां चिल्ला रहे थे।

एक प्रत्यक्षदर्शी का ये है कहना
घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी एलेक्स रोजी ने बताया कि उन्होंने वहां दो तेज धमाकों की आवाज सुनी। बिल्डिंग को हिलते हुए महसूस किया। इसके बाद जहां से धमाकों की आवाजें आ रही थीं, वे वहां भी गईं, तो देखा कि बड़ी संख्या में लोग घायल पड़े हुए थे। डिपार्चर हॉल में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है। सुरक्षाकर्मियों ने कुछ बम भी मौके से बरामद किए हैं। ब्रसेल्स से ही पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड सालेह अब्दे सलाम को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था। यह हमला उसी के बदले की कार्रवाई हो सकती है।

स्थानीय मीडिया ने दी जानकारी
स्थानीय मीडिया ने कई लोगों के घायल होना की सूचना दी है। एक धमाका एयरपोर्ट के डिपार्चर हॉल में भी हुआ। उस समय वहां बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। इसको लेकर वीडियो भी जारी हुए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट से बाहर भागते दिखाए गए हैं। एयरपोर्ट पर कई भारतीयों के भी होने की भी खबर है। ब्रसेल्स एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ट्वीट करके पैसेंजर्स से एयरपोर्ट नहीं आने के लिए कहा है। धमाका अमेरिकन एयरलाइंस के चेक इन डेस्क के पास स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समायानुसार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे) हुआ।

आगामी 30 मार्च को आना है ब्रसेल्स
बता दें कि आगामी 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रसेल्स जाना है। वह वहां करीब 12 घंटे बिताएंगे। इसके बाद अगले दिन अमेरिका रवाना होंगे। उनके दौरे से पहले ही ये धमाके होने से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चिंता में हैं। हालांकि, सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि प्रधानमंत्री का दौरा रद्द नहीं किया जाएगा।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk