हाई कोर्ट में गठित की गई दस लोक अदालतों की पीठ

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट में रविवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन जस्टिस तरुण अग्रवाल के दिशा निर्देशन में किया गया। इसमें 148 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराया गया। चीफ जस्टिस के निर्देशानुसार हाईकोर्ट में दस लोक अदालत पीठ का गठन किया गया है। महानिबंधक मो। फैज आलम खान के नेतृत्व में हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों ने भी सहयोग दिया।

ऋण वसूली के 24 मामले निपटे

ऋण वसूली अधिकरण की तरफ से रविवार को आयोजित लोक अदालत में कुल 24 मामलों का निस्तारण किया गया। रजिस्ट्रार एसके त्रिपाठी ने बताया कि तीस वादों पर विचार किया गया। 24 का निपटारा किया गया। बकाया राशि 80.50 करोड़ थी, जिसे 47.60 करोड़ तक निपटाया गया।

8820 मुकदमे निस्तारित

दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों के 1218 मामलों का प्री लिटिगेशन करके 58715152 रुपए के मामलों का निस्तारण किया। मोटर दुर्घटना के 48 वादों में 11803000 रुपए का प्रतिकर अदा किए जाने का सुलह समझौता हुआ। राजस्व न्यायालयों के 1483 मुकदमे निस्तारित किए गए हैं। इस प्रकार अदालत में कुल मिलाकर रविवार का 8820 मुकदमों का निस्तारण किया गया।