इस समय यूपीए गवर्नमेंट काफी मजबूर नजर आ रही है. श्रीलंकाई तमिल इश्यू पर डीएमके ने उनसे समर्थन वापस ले लिया. जिसके बाद उन्हें बाहर से सपोर्ट कर रही एसपी से सपोर्ट जारी रहने की उम्मीद थी. एसपी ने अपनी सपोर्ट जारी रखने के लिए एक शर्त रख दी. वह शर्त यह थी कि उनके सांसद बेनी प्रसाद वर्मा एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर किए गए कमेंट के लिए माफी मांगे.

SP ले रही है advantage

जब यूपीए गवर्नमेंट संकट में आई तो बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने कमेंट पर खेद जाहिर कर दिया. दरअसल अगर बेनी प्रसाद वर्मा माफी न मांगते तो एसपी यूपीए से अपना सपोर्ट वापस ले सकती थी. जिस वजह से यूपीए गवर्नमेंट पर संकट आ सकता था. इस समय एसपी के पास 22 सांसद हैं. एसपी का सपोर्ट जारी रखने के लिए सोनिया गांधी वेडनेसडे की सुबह मुलायम सिंह यादव से मिली थीं.

मुलायम से मिलीं थीं सोनिया

जिसके बाद मुलायम ने अपनी मांग रखते हुए कहा था कि बेनी प्रसाद वर्मा अपने कमेंट पर माफी मांगे. जिसके बाद सोनिया गांधी ने बेनी प्रसाद वर्मा से मिलकर उनसे माफी मांगने के लिए कहा था. इससे पहले बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा था कि वे माफी नहीं मांगेगे भले ही उन्हें इस्तीफा देना पड़े. बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने कमेंट में कहा था कि मुलायम सिंह यादव को आतंकियों से नाता है.

DMK के इन 5 मिनिस्टरों ने छोड़ी कुर्सी

ट्यूज्डे की शाम डीएमके ने अपनी सपोर्ट वापसी के बारे में लिखित रूप से प्रेसिडेंट को चिट्ठी भेज दी. जिसके बाद यह साफ हो गया कि यूपीए में मिनिस्टर की कुर्सी पर बैठे डीएमके के 5 मिनिस्टरों को इस्तीफा देना होगा. वेडनेसडे को इन 5 मिनिस्टरों ने प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह को इस्तीफा दे दिया.

1. एम के अलगिरी, मिनिस्टर ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स

2. एसएस पलनिमनिक्कम, फाइनेंस मिनिस्ट्री में मिनिस्टर ऑफ स्टेट

3. डी नेपोलियन सोशल जस्टिस एंड इंपावरमेंट में मिनिस्टर ऑफ स्टेट

4. एस जगतरक्षणन इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री में मिनिस्टर ऑफ स्टेट

5. गांधीसेलवन हेल्ड एंड फेमिली वेलफेयर में मिनिस्टर ऑफ स्टेट

यूएन प्रस्ताव पर संशोधन को प्रस्ताव लाएगी यूपीए

यूपीए से डीएमके का साथ भले ही छूट गया हो मगर गवर्नमेंट इस इश्यू को सीरियसली ले रही है. जिसके बाद गवर्नमेंट ने यह डिसीजन लिया है कि वह यूएन में श्रीलंका इश्यू पर अमेरिकी प्रस्ताव में संशोधन का प्रस्ताव रख सकती है. इस मामले पर विचार करने के लिए फॉरेन मिनिस्टर सलमान खुर्शीद प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह से मिलने भी पहुंच थे. यह प्रस्ताव 21 मार्च को आएगा. जिस पर 22 मार्च को वोटिंग होनी है.

National News inextlive from India News Desk