- शिक्षिका से सीसीएल के लिए एक लाख रुपये मांगने का आरोप

- 50 हजार रुपये कैश के साथ पकड़ा, बीईओ ने बताई साजिश

आगरा। शमसाबाद बीईओ (ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर) को विजीलेंस ने बुधवार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बीईओ पर शिक्षिका से सीसीएल (चाइल्ड केयर लीव) के एवज में 50 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

एक लाख रुपये की डिमांड

शमसाबाद ब्लॉक संसाधन केंद्र में तैनात सहायक अध्यापक रानी परिहार का आठ साल का पुत्र है। शासन से बच्चे की देख-रेख के लिए अवक ाश का प्रावधान है। उसके पालन-पोषण के लिए रानी ने 17 जनवरी को खंड शिक्षाधिकारी पूनम चौधरी को दो महीने के अवकाश के लिए चाइल्ड केयर लीव का प्रार्थना पत्र दिया था। शिक्षिका रानी परिहार का आरोप है कि बीईओ ने छुट्टी स्वीकृत करने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी। पहले 50 हजार रुपये दिये गये।

शिक्षिका की शिकायत पर बनी रणनीति

शिक्षिका रानी परिहार ने आठ फरवरी को विजीलेंस में इस मामले की शिकायत की। विजीलेंस को 10 फरवरी को शासन से कार्रवाई की अनुमति भी मिल गई। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे सीओ विजीलेंस बलधारी सिंह टीम को लेकर शमसाबाद ब्लॉक कार्यालय पहुंच गए। यहां पर रानी परिहार से बीईओ पूनम चौधरी को 50 हजार रुपये रिश्वत रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।