नोकिया लूमिया 638
सबसे पहले यहां पर हम बात करते हैं नोकिया लूमिया 638 की. माइक्रोसॉफ्ट ने अपना सबसे सस्ता 4जी रेडी स्मार्टफोन लूमिया 638 लॉन्च किया है. माइक्रोसॉफ्टइस फोन में 4.5 इंच का क्लीयर बैक एलसीडी डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा इसमें 480x854 पिक्सल रेजॉलूशन और गरिला ग्लास 3 दिया गया है. इतना ही नहीं 1.2 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 क्वाड-कोर प्रोसेसर है. इस फोन की खासियत है कि इसमें 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमरी, माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमरी भी है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा है लेकिन इसमें फ्रंट कैमरा नहीं है. यह विंडोज 8.1 पर चलता है. लूमिया 638 में 1830 mAh बैटरी दी गयी है. इतने अच्छे स्पेसिफिकेशन के बाद भी इसकी कीमत 8,299 रुपये रखी गयी है.

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Nokia Lumia 638

Sim

Dual sim

Display

4.5 inches PS LCD capacitive touchscreen,

Memory

8GB (expandable up to 128GB)


Connectivity

Wi-Fi 802.11 b/g/n, DLNA, hotspot, v4.0, A2DP, LE/ apt-X after WP8 Denim update

Camera

Rear Camera 5MP

OS


Windows Phone 8.1

CPU

1.2 GHz quad core Snapdragon 400

GPU

Battery


Li-Ion 1830 mAh battery (BL-5H)

Price

Rs 8,299

 

लेनेवो ए6000

कम कीमत वाले 4G स्मार्टफोन में लेनोवो का ए6000 डुअल सिम स्मार्टफोन भी शामिल है. इस 4G स्मार्टफोन में 1जीबी का रैम दिया गया है. इसके अलावा यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करता है. इतना ही नहीं इसमें 8 जीबी की इंटरनलमैमोरी दी गयी है. लेकिन फोन की एक्सपेंडेबल मैमोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इसमे कैमरा भी अच्छा है. इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. इसके अलवा इसमें फोन के आगे की ओर 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस 4G स्मार्टफोन में 2300 एमएएच की बैटरी लगी हुई है. कंपनी का दावा है कि यह ग्राहकों के बीच खास पसंद किया जा रहा है. इसकी बैटरी 2300 एमएएच  की होने से यह 3जी नेटवर्क पर लगातार 13 घंटे का टॉकटाइम दे सकता है. लेनेवो ए6000 की कीमत 6,999 रुपये है.

Model

Lenovo A6000

Sim

Dual sim

Display

5-inch 720p display

Memory


8 GB, 1 GB RAM, microSD, up to 32 GB

Connectivity

Wi-Fi 802.11 b/g/n, hotspot, v4.0, A2DP

Camera

8 MP, 3264 x 2448 pixels, autofocus, LED flash

OS


Android 4.4.2 KitKat (Vibe UI)

CPU

1.2 GHz quad core Snapdragon 410

GPU

Battery


2,300 mAh battery

Price

Rs 6,999



भारत में top 5 budget 4g स्‍मार्टफोन,कीमत 10,000 रुपये से कम

जियाओमी रेडमी नोट
एमआई 3 स्मार्टफोन से भारत में प्रसिद्ध हुई चीनी कंपनी जियाओमी ने "रेडमी नोट" लांच किया गया है. यह भी 4जी कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है. जियाओमी रेडमी नोट एक सिंगल सिम डिवाइस है जिसे केवल 9,900 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में उतरा है. इस एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रायड किटकैट 4.4 पर है. यह एक 5.5 इंच आईपीस एलसीडी डिस्पले वाला डिवाइस है. इसके अलावा डिवाइस में 1.6 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रेगन 400 सीपीयू प्रोसेसर, 2 जीबी रैम दी गयी है. इसमें 13 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा, एलईडी फ्लैश व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. रेडमी नोट आपको 720 गुना 1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन देगा. इस 4G स्मार्टफोन रेडमी नोट 3100 एमएएच की बैटरी दी गयी है. जिससे इसमें कई घंटे का पॉवर बैकअप मिल सकता है.

 

Model

Xiaomi Redmi Note 4G

Sim

Dual sim

Display

5.5-inch 720p display

Memory


8GB (expandable up to 64GB)

Connectivity

Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot, v4.0, A2DP, LE

Camera

13MP with HDR and 1080p video recording, 5MP front

OS


Android 4.4 KitKat (MiUi 5)

CPU

1.6 GHz quad core Snapdragon 400

GPU

Battery


3,100 mAh battery

Price

Rs 9,900

 

माइक्रोमैक्स यू यूरेका
जब कम कीमत वाले 4G स्मार्टफोन फोन की बात हो और माइक्रोमैक्स यू यूरेका का नाम न हो, ऐसा मुश्िकल है. यू यूरेका की कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है. जिसकी खासियत है कि इस रेंज में इसकी स्पेसिफिकेशन्स काफी अच्छी मानी जा रही है. इस ड्यूल-सिम स्मार्टफोन में Cat. 4 4जी एलटीई कनेक्टिविटी दी गयी है. इसके अलावा यह ऐंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट पर आधारित साइनोजन ओएस 11 पर चलता है. इसमें एचडी स्क्रीन 5.5 इन्च (720x1280 पिक्सल) और गोरिला ग्लास 3 वाला IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमें 64-बिट 1.5 गीगाहर्त्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 SoC प्रोसेसर है. इसमें अड्रीनो 405 जीपीयू, 2 जीबी रैम, 13-मेगापिक्सल सोनी एक्समॉर CMOS सेंसर कैमरा और फ्लैश है. इसके अलावा इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इसमें 16 जीबी इन्टरनल स्टोरेज है जिसे कार्ड की मदद से 32 जीबी तक स्टोर किया जा सकता है. इसमें 2500 mAh लिथियम-पोटैशियम बैटरी दी गयी है. जो घंटे का बैकअप दे सकती है.

 

Model

Micromax Yu Yureka

Sim

Dual sim

Display


5.5 inch 720p display

Memory


2GBRAM, 16GB (expandable up to 32GB)

Connectivity

Wi-Fi 802.11 b/g/n, hotspot, v4.0, A2DP

Camera

13-megapixel rear, 5-megapixel front

OS


Android 4.4.4 (Cyanogen OS 11)

CPU

1.5 GHz octa core Snapdragon 615

GPU

Battery


2,500 mAh battery

Price

Rs 8,999

मोटो ई (जेन 2)
इसी सीरीज में मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोन मोटो ई का अपग्रेड वर्जन मोटो ई (सेकेंड जेनरेशन) Motorola Moto E (Gen 2) लॉन्च किया है. इसकी एलटीई की कीमत 149.99 डॉलर करीब 9,200 रुपये है. मोटो ई में 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. मोटो ई (जेन 2) 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 200, 302 एड्रीनो जीपीयू, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करेगा. इसके अलावा इसमें 32 जीबी तक एक्सटर्नल मैमोरी सपोर्ट भी है.यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर है. जेन 2 में कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है. 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे दिया गया है. मोटो ई (जेन 2) की बैटरी 2390 एमएएच की है. कंपनी का दावा है कि यह पिछले मॉडल से ज्यादा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.

 

Model

Moto E (Gen 2) 3G .. LTE

Sim

Single Sim

Display

4.5-inch qHD display with 40×960 245 ppi IPS resolution

Memory

8GB storage space and 1GB of RAM.

Connectivity

connectivity options include Wi-Fi, Bluetooth 4.0LE, GPS/ A-GPS, GLONASS, FM radio, and Micro-USB.

Camera

VGA camera in the front and a 5 megapixel rear camera with autofocus

OS

Android lollipop

CPU

LTE version 1.2GH quad-core 64-bit Qualcomm Snapdragon 410 processor and 3G version 1.2GHz Qualcomm Snapdragon 200 32-bit processor

GPU

LTE version  400MHz Adreno 306 GPU and 3G 400MHz Adreno 302 GPU

Battery

2390 mAh

Price

LTE Rs 9200,  3G Rs 7430

Interesting News inextlive from Interesting News Desk